Sex Racket : 6 युवकों के साथ आपत्तिजनक अवस्था में मिली युवती ! पुलिस ने दो शहरों में किया सेक्स रैकेट का भंड़ाफोड़
Sex Racket : 6 युवकों के साथ आपत्तिजनक अवस्था में मिली युवती ! पुलिस ने दो शहरों में किया सेक्स रैकेट का भंड़ाफोड़
बिहार । राज्य के दो जिलों में सेक्स रैकेट का खुलासा पुलिस ने किया है। सेक्स रैकेट होटलों में संचालित किया जा रहा था। बिहार पुलिस ने बुधवार को राज्य के शेखपुरा और पूर्णिया जिलों में देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। शेखपुरा के चांदनी चौक स्थित एक होटल में में स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर 6 युवकों के साथ एक युवती को हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक जब पुलिस ने छापा मारा तो 6 युवक एक युवती के सात आपत्तिजनक अवस्था में मिले। वहीं, पूर्णिया में स्थानीय पुलिस ने एक अन्य होटल में छापेमारी कर एक युवती को हिरासत में लिया है, वहीं यहां से तीन अन्य लड़कियां पुलिस को चकमा देकर निकल गईं।
भी पढ़ें: 1-2 दिनों में सक्रिय हो जाएगा मानसून, तेज हवाओं के साथ कई हिस्सों में होगी बारिश.. छाए रहेंगे बादल
शेखपुरा पुलिस की दी जानकारी के मुताबिक, उसे होटल के आसपास रहने वालों ने अनैतिक गतिविधियां संचालित होने की जानकारी दी थी। पुलिस ने यहा से कंडोम और सेक्स पावर बढ़ाने वाली टैबलेट भी बरामद की हैं। शुरुआती जांच में यह जानकारी हाथ लगी है कि देह व्यापर में लिप्त युवतियां होटल में कमरा बुक कराती थी, इसके बाद यहां अपने ग्राहक को बुला लेती थी। शेखपुरा पुलिस ने होटल मालिक विनोद महतो को भी देह व्यापार में संलिप्त होने पर गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें: आर्थिक तंगी से गुजर रही एक्ट्रेस कंगना रनौत, खुद बो…
इधर पूर्णिया में स्थानीय पुलिस ने एक होटल में छापेमारी कर देह व्यापार में लिप्त एक युवती को हिरासत में लिया है। पुलिस जब यहां छापा मार रही थी, तब अफरातफरी मच गई। इसका फायदा उठाकर तीन लड़कियां यहां से फरार हो गईं। पूर्णिया सदर पुलिस थाना ने जानकारी बताते हुए कहा कि शकीला और मंजू देवी नाम की दो महिलाएं पूर्णिया में देह व्यापार को संचालित कर रहीं थी । देह व्यापार की सरगना फिलहाल फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।

Facebook



