luteri dulhan
बूंदी: Girls Marriage ban देश के कई राज्य आज भी ऐसे हैं, जहां पंचों का फरमान चलता है। पंचों के तुगलकी फरमान की खबरें लगातार सामने आती रहती है। राजस्थान में भी तीन ऐसे गांव हैं, जहां पंचों के तुगलकी फरमान के चलते बेटियों की शादी नहीं हो पाती। वहीं, अगर कोई शादी करना चाहे तो उसे 1 लाख रुपए दंड देना पड़ता है।
Read More: 12वीं बोर्ड का केमिस्ट्री का पेपर लीक! कोचिंग टीचर ने छात्रों को शेयर किया था वाट्सअप पर
Girls Marriage ban मिली जानकारी के अनुसरा इन पंच पटेलों की मनमानी के चलते यहां पर युवतियां चंद रुपयों के लिए वेश्यावृत्ति करती हैं। ऐसी युवतियों को वेश्यावृत्ति के इस दल दल से निकालने के लिए जिला कलेक्टर रेणु जयपाल ने ऑपरेशन अस्मिता चलाया है। इसके तहत अब कंजर समाज की युवतियां अपने प्रेमी के साथ विवाह रचाने लगी हैं। पंच पटेलों पर भी नकेल कसी जा रही है।
पंच पटेल और इस कुरीति को दूर करने के लिए बूंदी की जिला कलेक्टर रेनू जयपाल ने ऑपरेशन अस्मिता शुरू किया है। इसके तहत अब तक जिस्मफरोशी के लिए मजबूर होने वाली युवतियों ने अपने प्रेमी के साथ विवाह भी किए हैं। बूंदी कलेक्टर रेनू जयपाल ने इन युवतियों के लिए ऑपरेशन अस्मिता चलाते हुए इनके विवाह और घर बसाने और विवाह बंधन में बंधने की शुरुआत कर दी है। बूंदी के 3 गांव दबलाना शंकरपुरा, बूंदी के नजदीक रामनगर और इंदरगढ़ मोहनपुरा में कंजर समाज के लोग निवास करते हैं।
यहां चंद रुपयों में युवतियां अपना जिस्म बेचने को मजबूर होती हैं, क्योंकि पंच पटेलों के सामने इनके परिवार और इनकी एक नहीं चलती है. यहां पर लड़कियां बचपन से ही वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेल दी जाती हैं। इस धंधे में इन युवतियों के लिए पाबंदियां भी बहुत होती हैं। अगर कोई शादी करना चाहता है तो पंच पटेल आदेश देते हैं कि पहले 1 लाख रुपए की पेनाल्टी जमा करो, इसके बाद ही शादी कर सकते हैं। इस पाबंदी की वजह से यह शादी भी नहीं कर पातीं।
अब ऑपरेशन अस्मिता के तहत इनके विवाह और घर बसाने की राह आसान हुई है। बूंदी में अब तक 3 से 4 विवाह कंजर बालाओं की उनके प्रेमियों के साथ जिला प्रशासन की मौजूदगी में शादी कराई गई है, अपना घर भी बसाया है। जिला कलेक्टर ने कहा कि इस अभियान से धीरे-धीरे कुरीति को दूर करने के लिए विवाह पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा सामूहिक विवाह की भी प्रशासन तैयारी कर रहा है। एक-एक विवाह तो होने ही लगे हैं , लेकिन सामूहिक विवाह एक साथ होने से कई युवतियों को इस कुरीति से निकाला जाएगा। वहीं पंच पटेलों पर भी नकेल कसी जाएगी।
Read More: एक बार कराएं रिचार्ज और तीन महीने की छुट्टी, डाटा और कॉलिंग के साथ मिलेगा ये फायदा