गोवा विधानसभा ने ऑपरेशन सिंदूर में योगदान देने वाले राज्य के सैन्य अधिकारियों को बधाई दी

गोवा विधानसभा ने ऑपरेशन सिंदूर में योगदान देने वाले राज्य के सैन्य अधिकारियों को बधाई दी

  •  
  • Publish Date - January 13, 2026 / 04:16 PM IST,
    Updated On - January 13, 2026 / 04:16 PM IST

पणजी, 13 जनवरी (भाषा) गोवा विधानसभा ने मंगलवार को एक प्रस्ताव पारित कर पाकिस्तान में आतंकवादी प्रतिष्ठानों के खिलाफ भारत की सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में योगदान देने वाले गोवा के दो सैन्य अधिकारियों को बधाई दी।

विधानसभा अध्यक्ष गणेश गांवकर ने विंग कमांडर मारिया इस्मेनिया सांचा परेरा और कैप्टन जीजो जोस ओवेलिल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मई 2025 में भारत द्वारा शुरू किए गए सैन्य अभियान में उनके योगदान के लिए बधाई देने संबंधी प्रस्ताव पारित किया।

प्रस्ताव में कहा गया है कि सदन विंग कमांडर परेरा को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान रडार इंटेलिजेंस में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए ‘‘मेंशन-इन-डिस्पैच’’ से सम्मानित किए जाने पर बधाई देता है।

पोरवोरिम के रहने वाले और भारतीय वायु सेना में लड़ाकू पायलट ग्रुप कैप्टन जीजो जोस ओवेलिल को ‘‘मेंशन-इन-डिस्पैच’’ से सम्मानित किया गया था।

प्रस्ताव में कहा गया है कि उन्हें 2022 में वायु सेना पदक से सम्मानित किया गया था और वह साहस, समर्पण और राष्ट्र के प्रति निस्वार्थ सेवा के प्रतीक हैं।

सदन ने 2025 का रेमन मैग्सायसाय पुरस्कार जीतने वाले ‘द फाउंडेशन टू एजुकेट गर्ल्स ग्लोबली’ नामक गैर-लाभकारी संगठन (एनजीओ) को भी बधाई दी जिसे व्यापक रूप से ‘एजुकेट गर्ल्स’ के नाम से जाना जाता है।

प्रस्ताव में कहा गया है, ‘‘एजुकेट गर्ल्स यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त करने वाला पहला भारतीय संगठन है जिसे एशिया का नोबेल पुरस्कार माना जाता है।’’

भाषा सुरभि वैभव

वैभव