गोवा विधानसभा अध्यक्ष सरकार को सत्र को छोटा ना करने दें: कांग्रेस |

गोवा विधानसभा अध्यक्ष सरकार को सत्र को छोटा ना करने दें: कांग्रेस

गोवा विधानसभा अध्यक्ष सरकार को सत्र को छोटा ना करने दें: कांग्रेस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : July 4, 2022/5:58 pm IST

पणजी, चार जुलाई (भाषा) गोवा की भाजपा सरकार द्वारा पंचायत चुनाव के बहाने विधानसभा सत्र को छोटा कर दिये जाने की आशंका प्रकट करते हुए कांग्रेस ने सोमवार को (विधानसभा) अध्यक्ष से 11 जुलाई से शुरू हो रहे मानसून सत्र के साथ ऐसा नहीं करने का अनुरोध किया ।

पणजी के समीप पोरवोरिम में विधानसभा परिसर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में हिस्सा लेने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमित पाटकर ने कहा कि इस सत्र में उनके सहयोगी विभिन्न मुद्दों पर प्रमोद सावंत सरकार को घेरने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन असहज स्थिति से बचने के लिए ऐसी संभावना है कि भाजपा नीत सरकार पंचायत चुनाव की आदर्श आचार संहिता का बहाना देकर मानसून सत्र को छोटा न कर दे। जिला परिषद चुनाव के दौरान भाजपा ने सत्र इसी तरह छोटा कर दिया था । विधानसभा अध्यक्ष रमेश तावडकर को ऐसा नहीं होने देना चाहिए।’’

प्रदेश में 10 अगस्त को पंचायत चुनाव हैं और 20 जुलाई को आदर्श आचार संहिता प्रभाव में आ जाएगी।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers