पणजी, 13 जनवरी (भाषा) गोवा कार्निवल 14 फरवरी से शुरू होगा। यह कार्निवल तटीय राज्य के सबसे जीवंत सांस्कृतिक आयोजनों में से एक है और रंगारंग जुलूसों और झांकी परेडों के लिए लोकप्रिय है। परंपरागत रूप से इसकी अगुवाई राजा मोमो करते हैं।
अत्यंत उत्साह के साथ मनाया जाने वाला यह कार्निवल गोवा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और उत्सव की भावना का प्रतीक है।
राज्य पर्यटन विभाग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, उत्सव का आरंभ 13 फरवरी को पणजी के पास पोरवोरिम में पारंपरिक उद्घाटन समारोह के साथ होगा।
लैटिन अमेरिका के कई उत्सवों में किंग मोमो को कार्निवल का राजा माना जाता है।
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, पर्यटन मंत्री रोहन खुंटे और अन्य लोग 14 फरवरी को पणजी में औपचारिक कार्निवल परेड को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
इसके बाद उत्सव पणजी में आयोजित किया जाएगा, जहां न्यू पट्टो ब्रिज से कैम्पल ग्राउंड तक के मार्ग पर कार्निवल परेड का आयोजन किया जाएगा।
ये परेड क्रमशः 15 और 16 फरवरी को दक्षिण गोवा के मारगाओ और वास्को शहर में आयोजित की जाएंगी।
खुंटे ने कहा, ‘त्योहार का समापन 17 फरवरी को मापुसा और मोरजिम (दोनों उत्तरी गोवा में) में होने वाले समारोहों के साथ होगा।’
पर्यटन मंत्री ने कहा कि कार्निवल गोवा की खुशी, समावेशिता और सांस्कृतिक गौरव का उत्सव है।
राज्य पर्यटन निदेशक केदार नाइक ने कहा कि कार्निवल गोवा की सबसे जीवंत सांस्कृतिक अभिव्यक्तियों में से एक है। आगामी कार्यक्रमों की योजना व्यापक पहुंच, सुरक्षा, स्वच्छता और उच्च गुणवत्ता वाले उत्सव के अनुभव को सुनिश्चित करने के लिए बनाई गई है।
भाषा तान्या नरेश
नरेश