गोवा: नमक उत्पादन क्षेत्र में बना पूर्व मुख्यमंत्री पार्सेकर का रेस्तरां सील
गोवा: नमक उत्पादन क्षेत्र में बना पूर्व मुख्यमंत्री पार्सेकर का रेस्तरां सील
पणजी, 15 जनवरी (भाषा) उत्तरी गोवा जिले के अरमबोल गांव में नमक उत्पादन क्षेत्र में बने पूर्व मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर के रेस्तरां को अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को सील कर दिया।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व नेता ने दावा किया कि उन्होंने संपत्ति किसी दूसरे व्यक्ति को पट्टे पर दी थी।
पेडणे के उपायुक्त शिवप्रसाद नाइक ने बुधवार को पार्सेकर की जमीन पर 700 वर्ग मीटर में बने रेस्तरां ‘ओटेलो’ होटल को सील करने का आदेश दिया।
मनोहर पर्रिकर के केंद्रीय रक्षा मंत्री बनने के बाद पार्सेकर 2014 से 2017 तक राज्य के मुख्यमंत्री थे।
उपायुक्त के आदेश में कहा गया है कि पेडणे तालुका के मामलतदार (राजस्व अधिकारी) द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के अनुसार, यह होटल अरमबोल गांव में सर्वे नंबर 52/1 में स्थित है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि पानी में बनाए गए लकड़ी के रास्ते या पुल के लिए अधिकारियों से जरूरी इजाजत नहीं ली गई थी।
रिकॉर्ड के अनुसार, यह होटल नमक उत्पादन वाले क्षेत्र पर बना है और इसका एक बड़ा हिस्सा जलाशय के रूप में दर्शाया गया है। उपायुक्त नाइक के आदेश में कहा गया है कि क्षेत्रीय योजना में भी इसे नमक उत्पादन क्षेत्र के तौर पर दिखाया गया है।
आदेश में कहा गया है, “उपरोक्त सभी तथ्यों और अरमबोल गांव के सर्वे नंबर 52/1 की जमीन की स्थिति को देखते हुए यह साफ होता है कि ग्राम राजस्व अधिकारी द्वारा बताई गई संरचनाएं सरकारी अधिकारियों से कोई अनुमति लिए बिना नमक उत्पादन क्षेत्र पर बनाई गई हैं और उनका इस्तेमाल व्यावसायिक गतिविधियों के लिए किया जा रहा है।’’
इसमें यह भी बताया गया कि नाइटक्लब ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ भी नमक उत्पादन क्षेत्र पर बनाया गया था। इस नाइटक्लब में पिछले साल छह दिसंबर को लगी भीषण आग में 25 लोगों की जान चली गई थी।
आदेश में कहा गया है, “अरपोरा गांव में रोमियो लेन पर हुई घटना को ध्यान में रखते हुए, वहां आने वाले लोगों की जान बचाने के लिए एहतियाती कदम उठाना आवश्यक है।”
आदेश में कहा गया है कि चूंकि रेस्तरां की संरचना के लिए आवश्यक अनुमतियां नहीं ली गई थीं, इसलिए लोगों की सुरक्षा के हित में इसके संचालन को रोका जाना चाहिए। इसी के मद्देनजर पेडणे तालुका के राजस्व अधिकारी को परिसर को तत्काल सील करने के आदेश दिए गए हैं।
पार्सेकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि उन्होंने यह संपत्ति किसी अन्य व्यक्ति को पट्टे पर दी थी, जो रेस्तरां का संचालन कर रहा था।
उन्होंने कहा, “संपत्ति पट्टे पर देने के बाद मेरी भूमिका समाप्त हो जाती है। आवश्यक अनुमतियां लेना उस व्यक्ति की जिम्मेदारी है।”
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि रेस्तरां सील है या नहीं।’’
भाषा
तान्या खारी
खारी

Facebook


