Goa government advisory : गोवा में अब विदेशियों के साथ बिना इजाजत नहीं ले पाएंगे फोटो, गोवा सरकार की पर्यटकों को सलाह

In the advisory, tourists have been told to stay only in registered hotels. Insist on metered fare in taxis and also do not use illegal private taxis.

Goa government advisory : गोवा में अब विदेशियों के साथ बिना इजाजत नहीं ले पाएंगे फोटो, गोवा सरकार की पर्यटकों को सलाह

Goa government advisory

Modified Date: January 28, 2023 / 02:56 pm IST
Published Date: January 28, 2023 2:56 pm IST

Goa government advisory : पर्यटन राज्य गोवा के समुन्दर किनारे पहुँचने वाले विदेशी पर्यटकों के साथ आप बिना उनकी इजाजत फोटो नहीं ले पाएंगे. गोवा सरकार ने एडवायजरी जारी करते हुए भारतीय पर्यटकों को इस बारे में सख्त हिदायत दी हैं. सरकार ने कहा हैं की हमें हर हाल में उनकी निजता का सम्मान करना होगा. इसके अलावा सरकार ने टैक्सियों में सफर और होटलो को लेकर भी एक महत्वपूर्ण निर्देश जारी किये हैं.

Read more : प्लैन क्रैश हादसे को लेकर एअरफोर्स ने किया ट्वीट, पायलटों को लेकर IAF ने दी अहम जानकारी, जांच के आदेश जारी

Goa government advisory : प्रमोद सावंत सरकार ने साफ़ किया हैं की हमें अपने पर्यटकों के निजता पूरा सम्मान करना होगा। इसके लिए जरूरी हैं की हम एडवायजरी का पालन करें। दरअसल पिछले कुछ समय से विदेशी पर्यटकों की तरफ से यह शिकायत मिलती रही हैं की उनके साथ कुछ लोग जबरन फोटोग्राफी करते हैं। ऐसा करने वाले स्थानीय असामाजिक तत्व ज्यादा होते हैं। अमूमन निक्कर या फिर शॉर्ट्स में समुन्दर किनारे नहाने आने वाले पर्यटक इस तरह की हरकतों का शिकार होते हैं। इसके अलावा होटल, बार, रेस्टोरेंट में भी जबरन फोटो, वीडियोग्राफी की शिकायत पुलिस को मिलती रही हैं।

 ⁠

Read more : सुरक्षाबलों ने बरामद किए 160 से ज्यादा IED, CRPF ने चलाया था नक्सल रोधी अभियान 

Goa government advisory : इन्ही शिकायतों के बाद गोवा सरकार ने सख्त एडवायजरी जारी की हैं। एडवायजरी के मुताबिक़ खतरनाक जगहों पर सेल्फी या फोटोग्राफी प्रतिबंधित होगा, विरासत स्थलों की रक्षा के लिए हमें प्रतिबद्ध होना होगा। एडवायजरी में पर्यटकों को कहा गया हैं की पर्यटक सिर्फ रजिस्टर्ड होटलो में ही ठहरे। टैक्सी में मीटर से किराया पर जोर दें साथ ही अवैध निजी टैक्सियों का उपयोग भी ना करें।

Read more : ‘जब तक मांगें नहीं होगी पूरी, नहीं लौटेंगे घर..’, 100 दिनों से आंदोलन कर रहीं दिवंगत शिक्षाकर्मियों की विधवाओं ने लगाया नारा


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown