मुख्यमंत्री के बाद गोवा के और नेताओं ने भी की धमकी भरे संदेश मिलने की शिकायत
मुख्यमंत्री के बाद गोवा के और नेताओं ने भी की धमकी भरे संदेश मिलने की शिकायत
पणजी, आठ नवंबर (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से धमकी भरे और आपत्तिजनक भाषा वाले फोन संदेश आने की शिकायत मिलने के बाद गोवा पुलिस से और नेताओं ने भी इसी प्रकार की शिकायत की है।
पुलिस अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी कि गोवा फॉरवर्ड पार्टी के उपाध्यक्ष दुर्गादास कामत और भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व नेता प्रणव सावरदेकर ने भी क्रमश: पोंडा और कुरचोरेम थानों में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें उसी नंबर से फिरौती मांगने संबंधी संदेश भेजे गए हैं।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 504 (उकसाना), 506 (आपराधिक धमकी), 507 (आपराधिक धमकी) और 384 (जबरन वसूली) के तहत मामला दर्ज किया गया है।’’
मुख्यमंत्री कार्यालय ने बृहस्पतिवार को शिकायत दर्ज कराई थी।
भाषा सिम्मी वैभव
वैभव

Facebook



