बेचैनी की शिकायत के बाद गोवा के मंत्री सुदीन धवलीकर को अस्पताल में भर्ती |

बेचैनी की शिकायत के बाद गोवा के मंत्री सुदीन धवलीकर को अस्पताल में भर्ती

बेचैनी की शिकायत के बाद गोवा के मंत्री सुदीन धवलीकर को अस्पताल में भर्ती

:   September 26, 2023 / 11:17 AM IST

पणजी, 26 सितंबर (भाषा) गोवा के ऊर्जा मंत्री सुदीन धवलीकर को बेचैनी की शिकायत के बाद यहां निकट के गोवा चिकित्सकीय कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में भर्ती कराया गया। उनके परिवार के एक सदस्य ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सुदीन के छोटे भाई दीपक धवलीकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के नेता सोमवार को जब उत्तरी गोवा के पोरवोरिम स्थित अपने कार्यालय में थे, तभी उन्हें बेचैनी महसूस हुई।

उन्हें तुरंत सरकारी जीएमसीएच (गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल) रेफर किया गया, जहां चिकित्सकों ने बताया कि निम्न शर्करा स्तर के कारण उन्हें दिक्कत हुई। उनके भाई ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है।

भाषा सुरभि सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)