गोवा नाइटक्लब आग: सह-मालिक अजय गुप्ता ने दाखिल की जमानत याचिका

गोवा नाइटक्लब आग: सह-मालिक अजय गुप्ता ने दाखिल की जमानत याचिका

गोवा नाइटक्लब आग: सह-मालिक अजय गुप्ता ने दाखिल की जमानत याचिका
Modified Date: December 18, 2025 / 03:16 pm IST
Published Date: December 18, 2025 3:16 pm IST

पणजी, 18 दिसंबर (भाषा) गोवा के ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब के चार सह-मालिकों में से एक अजय गुप्ता ने बृहस्पतिवार को मापुसा शहर की एक अदालत में जमानत याचिका दायर की।

इस नाइटक्लब में इस महीने की शुरुआत में लगी आग में 25 लोगों की मौत हो गई थी।

गुप्ता को 10 दिसंबर को गोवा पुलिस ने नयी दिल्ली में गिरफ्तार किया था और उसके बाद मापुसा की एक अदालत ने उसे सात दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया था।

 ⁠

गुप्ता वर्तमान में अंजुना पुलिस की हिरासत में है। उसने मापुसा के जिला न्यायाधीश के समक्ष जमानत याचिका दाखिल की है।

वरिष्ठ अधिवक्ता रोहन देसाई उसके मामले की पैरवी करेंगे। अदालत द्वारा जमानत अर्जी पर आज सुनवाई होने की संभावना है और राज्य पुलिस को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा जाएगा।

इस मामले में अब तक गुप्ता समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें दो अन्य मालिक – गौरव लूथरा और उनके भाई सौरभ – भी शामिल हैं, जिन्हें थाईलैंड से लाया गया है।

इस मामले में गिरफ्तार किए गए नाइटक्लब के पांच अन्य कर्मचारियों में राजीव मोदक (कॉर्पोरेट महाप्रबंधक), प्रियांशु ठाकुर (गेट मैनेजर), राजवीर सिंघानिया (बार मैनेजर), विवेक सिंह (महाप्रबंधक) और भरत करण सिंह कोहली (कर्मचारी) शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि नाइटक्लब के एक अन्य मालिक, ब्रिटिश नागरिक सुरिंदर कुमार खोसला के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया गया है।

भाषा शोभना रंजन

रंजन


लेखक के बारे में