Busted Sex Racket: देह व्यापार के अड्डे पर पुलिस की दबिश, संदिग्ध हालत में मिली इंडियन सहित इन देशों की युवतियां
देह व्यापार के अड्डे पर पुलिस की दबिश, संदिग्ध हालत में मिली इंडियन सहित इन देशों की युवतियां! Busted Sex Racket
Sex racket exposed in Rewa
पणजी: Busted Sex Racket इजराइल और केन्या की दो महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट में कथित संलिप्तता के लिए शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। गोवा पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक जिवबा दल्वी ने कहा कि अंजुना पुलिस द्वारा चलाए गए एक अभियान में इजराइल की मारिया डोरकास और केन्या की विल्किस्टा अचिस्ता को पकड़ा गया।
Busted Sex Racket उन्होंने कहा, “यह रैकेट केन्या और भारत के बीच संचालित किया जा रहा था। एनजीओ एआरजेड की मदद से चलाए गए पुलिस अभियान में पांच महिलाओं को मुक्त कराया गया। तस्करों की ओर से काम करने वाले एजेंटों ने केन्या की महिलाओं को यहां आतिथ्य क्षेत्र में नौकरी देने का वादा किया गया था।”
दल्वी ने कहा, “इन महिलाओं के भारत पहुंचने के बाद एजेंटों ने उनके पासपोर्ट, वीजा छीन लिए और उन्हें हिंसा की धमकी देकर वेश्यावृत्ति में धकेल दिया गया।” उन्होंने कहा कि रैकेट के बारे में तब पता चला जब एनजीओ एआरजेड को कुछ पीड़ितों के बारे में जानकारी मिली जिन्हें बेंगलुरु ले जाया गया था। उन्होंने कहा कि गोवा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई और छापेमारी की।

Facebook



