गोवा पर्यटन विभाग ने मोपा हवाई अड्डे पर अवैध गतिविधियों में संलिप्त चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की

गोवा पर्यटन विभाग ने मोपा हवाई अड्डे पर अवैध गतिविधियों में संलिप्त चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की

  •  
  • Publish Date - July 11, 2025 / 08:40 PM IST,
    Updated On - July 11, 2025 / 08:40 PM IST

पणजी, 11 जुलाई (भाषा)गोवा पर्यटन विभाग ने मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पर्यटकों की आवाजाही में बाधा डालने वाली अवैध गतिविधियों को अंजाम देने के आरोप में शुक्रवार को चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पर्यटन विभाग के अधिकारी ने बताया कि आरोपी उत्तरी गोवा के मोपा हवाई अड्डे पर आने वाले पर्यटकों को कथित तौर पर अवैध रूप से टैक्सी सेवाएं दे रहे थे।

विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में अनाधिकृत और अवैध पर्यटन संबंधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निरंतर प्रयासों के तहत चार व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी गोवा पर्यटन व्यापार पंजीकरण अधिनियम, 1982 का उल्लंघन करते पाए गए।

प्रवक्ता कहा कि आरोपी कृष्णा अशोक चंदगडकर, महेश जयराम पिरंकर, नसीब सब्बीर शेख और विशाल इंद्रजीत निषाद को मोपा पुलिस को सौंप दिया गया।

भाषा धीरज माधव

माधव