गोवा में नया शैक्षणिक सत्र पहली बार जून के बजाय अप्रैल में शुरू

गोवा में नया शैक्षणिक सत्र पहली बार जून के बजाय अप्रैल में शुरू

गोवा में नया शैक्षणिक सत्र पहली बार जून के बजाय अप्रैल में शुरू
Modified Date: April 7, 2025 / 01:01 pm IST
Published Date: April 7, 2025 1:01 pm IST

पणजी, सात अप्रैल (भाषा) गोवा में पहली बार नया शैक्षणिक सत्र जून के बजाय अप्रैल में शुरू किया गया है।

प्राधिकारियों ने सोमवार को बताया कि अधिकतर छात्र इस नए बदलाव से खुश हैं, हालांकि कुछ ने गर्मी को लेकर शिकायत की है।

प्राधिकारियों ने बताया कि सोमवार को कक्षाएं शुरू होने के बाद राज्य के स्कूलों में लगभग 90 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई।

 ⁠

यह बदलाव राज्य में लागू राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत किया गया है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कक्षा पांचवी से बारहवीं तक के कुल 2,153 स्कूल हैं।

सोमवार को कक्षा छठी से बारहवीं तक के छात्रों के लिए कक्षाएं शुरू की गईं।

राज्य के शिक्षा सचिव प्रसाद लोलयेकर ने सोमवार सुबह पणजी के विभिन्न स्कूलों का दौरा कर पहले दिन छात्रों की उपस्थिति और उनकी प्रतिक्रिया की जानकारी ली।

लोलयेकर ने छात्रों से बातचीत के बाद बताया कि अप्रैल में नया सत्र शुरु होने से 80 प्रतिशत छात्र सरकार के निर्णय से खुश हैं। हालांकि, कुछ छात्रों ने गर्मी को लेकर असुविधा जताई।

उन्होंने बताया कि छात्रों ने स्कूलों में खेलों के प्रशिक्षण की व्यवस्था करने की भी मांग की है।

भाषा राखी नरेश

नरेश


लेखक के बारे में