खुशखबरी! राम मंदिर निर्माण के लिए मात्र 28 दिन में जमा हुए इतने रुपए, देखकर खिल उठेगा चेहरा

खुशखबरी! राम मंदिर निर्माण के लिए मात्र 28 दिन में जमा हुए इतने रुपए, देखकर खिल उठेगा चेहरा

  •  
  • Publish Date - February 13, 2021 / 09:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

अयोध्या। अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए चंदा जमा करने के लिए पिछले महीने शुरू हुआ अभियान से एक बड़ी खबर आयी है। इसके लिए अब तक 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि इकट्ठा हो चुकी है, पिछले महीने मकर संक्रांति के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) की तरफ से देश भर में मुहिम शुरू हुई थी।

ये भी पढ़ें: अदालत ने रोज वैली समूह के अधिकारी को धनधोधन मामले में दोषी ठहराया

श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि ने बताया, ‘गुरुवार (11 फरवरी) शाम को उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 1,511 करोड़ रुपये एकत्र किए गए हैं।’ श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के सचिव चंपत राय ने बताया, ‘मंदिर निर्माण के लिए समाज के सभी वर्गों ने बढ़-चढ़ कर चंदा दिया है, विश्व हिंदू परिषद के लगभग डेढ़ लाख कार्यकर्ता राम मंदिर के लिए घर-घर जाकर चंदा एकत्र कर रहे हैं। राम मंदिर न्यास ने इस कार्य के लिए भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा में खाते खोले हैं।’

ये भी पढ़ें: कोहरे की वजह से एक्सप्रेस वे पर आधा दर्जन गाड़ियां आपस में टकराईं, …

बता दें कि अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर निर्माण के लिए 15 जनवरी को शुरू हुआ निधि समर्पण अभियान 27 फरवरी तक चलेगा। मकर संक्रांति से शुरू होकर माघ पूर्णिमा, संत रविदास जयंती तक चलने वाले इस देशव्यापी अभियान में बड़े पैमाने पर राशि इकट्ठा होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने बंगाल सैपर्स के हॉकी चैंपियंस को ‘डोभा…