बेलगावी में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, सेवाएं बाधित |

बेलगावी में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, सेवाएं बाधित

बेलगावी में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, सेवाएं बाधित

Edited By :  
Modified Date: April 15, 2025 / 11:03 AM IST
,
Published Date: April 15, 2025 11:03 am IST

( तस्वीर सहित )

बेलगावी, 15 अप्रैल (भाषा) कर्नाटक के बेलगावी रेलवे स्टेशन में प्रवेश करते समय मंगलवार की सुबह एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे मार्ग पर ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं। रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है।

यह हादसा बेलगावी में कांग्रेस रोड पर मिलिट्री महादेव मंदिर के सामने पटरी पर हुआ। मालगाड़ी महाराष्ट्र के मिराज की ओर जा रही थी।

दक्षिण पश्चिम रेलवे द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि हुबली से एक दुर्घटना राहत ट्रेन घटनास्थल पर भेजी गई है ताकि मरम्मत कार्य जल्द पूरा किया जा सके।

इस बयान में कहा गया है कि प्रभावित यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।

बयान में कहा गया है, ‘दक्षिण-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और यातायात बहाली का काम जारी है। ट्रेन सेवाओं में किसी भी तरह के बदलाव के बारे में सूचित किया जाएगा।’

बेलगावी रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)