हिप्र: ऊना में कबाड़ के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर खाक

हिप्र: ऊना में कबाड़ के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर खाक

हिप्र: ऊना में कबाड़ के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर खाक
Modified Date: May 13, 2025 / 09:10 pm IST
Published Date: May 13, 2025 9:10 pm IST

ऊना (हिमाचल प्रदेश), 13 मई (भाषा) उना के झालेड़ा रायंसारी गांव में मंगलवार तड़के करीब तीन बजे एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

देखते ही देखते पूरे गोदाम में आग लग गई और लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। गोदाम के अंदर और आसपास धुआं फैल गया, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई।

 ⁠

स्थानीय लोगों ने ऊना में दमकल विभाग को सूचना दी, जिसके बाद दो दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर भेजी गईं। उन्होंने आग को आस-पास के अन्य गोदामों और उद्योगों तक फैलने से रोका, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया।

पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

भाषा

शुभम माधव

माधव


लेखक के बारे में