सरकारी कर्मचारी की हालत पस्त, सरकार के ‘पूंजीपति मित्र’ मुनाफे में मस्त- राहुल गांधी

सरकारी कर्मचारी की हालत पस्त, सरकार के ‘पूंजीपति मित्र’ मुनाफे में मस्त- राहुल गांधी

  •  
  • Publish Date - November 20, 2020 / 11:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महंगाई को लेकर शुक्रवार को सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि महंगाई भत्ता रुकने से सरकारी कर्मचारियों की हालत पस्त है, लेकिन सरकार के ‘पूंजीपति मित्र’ मुनाफा कमाने में मस्त हैं।

पढ़ें- अब हरियाणा सरकार ने 30 नवंबर तक सभी स्कूलों को बंद …

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘खाद्य पदार्थ की महंगाई दर 11.1 फीसदी के पार ! लेकिन मोदी सरकार सेंट्रल पीएसयू कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने की बजाय रोक रही है।’’ कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘‘ सरकारी कर्मचारियों की हालत पस्त, पूंजीपति मित्र मुनाफ़ा कमाने में मस्त !’’

पढ़ें- प्रदेश में नहीं लागू होगा लॉकडाउन, अभी नहीं खुलेंगे स्कूल कॉलेज, विवाह में सीमित संख्या में शामिल होंगे लोग

राहुल गांधी ने मनरेगा के तहत काम करने वालों को पैसे मिलने में हो रही दिक्कत से जुड़ी एक खबर का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि इस सरकार में गरीबों के अधिकार कुचले जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ पहले किया तुग़लकी लॉकडाउन, करोड़ों मज़दूरों को सड़क पर ले आए। फिर उनके एकमात्र सहारे मनरेगा की कमाई को बैंक से निकालना दूभर किया। सिर्फ़ बातों की है मोदी सरकार, कुचल रही ग़रीबों के अधिकार।’’

पढ़ें- छत्तीसगढ़ के 2 मत्स्य कृषकों को राष्ट्रीय सम्मान…

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी महंगाई के मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ महंगाई ने जनता के बजट में आग लगा दी है, और मोदी सरकार कीमत 100 फीसदी बढ़ने का इंतज़ार कर रही है, क्योंकि नए क़ानून में यह भाजपा ने लिखा है। अबकी बार, कालाबाज़ारी कराने वाली सरकार!’’