विमानन कंपनियों के ‘अवसरवादी’ मूल्य निर्धारण की परिस्थिति में सरकार दखल देती है: मंत्री

विमानन कंपनियों के ‘अवसरवादी’ मूल्य निर्धारण की परिस्थिति में सरकार दखल देती है: मंत्री

विमानन कंपनियों के ‘अवसरवादी’ मूल्य निर्धारण की परिस्थिति में सरकार दखल देती है: मंत्री
Modified Date: December 18, 2025 / 05:40 pm IST
Published Date: December 18, 2025 5:40 pm IST

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में कहा कि सरकार उन असाधारण परिस्थितियों में हवाई किरायों पर अंकुश लगाने के लिए कदम उठाती है, जब एयरलाइन्स ‘‘अवसरवादी’’ मूल्य निर्धारण का सहारा लेती हैं।

लोकसभा में पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए हुए मंत्री ने कहा कि पहले भी केंद्र ने प्रमुख घटनाक्रम -जैसे कि कोविड महामारी, प्रयागराज में कुंभ मेला, या हाल में इंडिगो संकट के दौरान उच्च हवाई किरायों की जांच करने के लिए कदम उठाया था।

नायडू ने कहा, जब भी असाधारण परिस्थितियां होती हैं और जब एयरलाइन्स ‘अवसरवादी तरीके से मूल्य निर्धारण’ का सहारा लेती हैं, तो केंद्र सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाती है कि मूल्य निर्धारण पर नियंत्रण हो।

 ⁠

मंत्री ने कहा, ‘‘भविष्य में भी, यदि ऐसी कोई स्थिति उत्पन्न होती है, तो मंत्रालय का ध्यान इस मुद्दे पर रहेगा। हमारे पास सभी मार्गों पर किफायती मूल्य निर्धारण सुनिश्चित करने के लिए निगरानी इकाइयां हैं।’’

नायडू ने यह भी कहा कि उड़ान मार्गों (छोटी दूरी की हवाई यात्रा) पर किराये की सीमा तय है।

इंडिगो ने इस महीने की शुरुआत में सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी थीं, जिससे हजारों यात्री फंसे रह गए थे।

मंत्री ने एक पूरक प्रश्न के उत्तर में बताया कि केंद्र सरकार ने आजादी से पहले की कई हवाई पट्टियों का पुनरुद्धार किया है और उन्हें हवाई अड्डों में बदल दिया है, जिनका उपयोग ‘उड़ान’ योजना के तहत विमानन कंपनियों द्वारा किया जा रहा है।

भाषा हक हक वैभव

वैभव


लेखक के बारे में