युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवा रही है सरकार: मुख्यमंत्री शर्मा

युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवा रही है सरकार: मुख्यमंत्री शर्मा

  •  
  • Publish Date - June 19, 2025 / 09:16 PM IST,
    Updated On - June 19, 2025 / 09:16 PM IST

जयपुर, 19 जून (भाषा) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार के समुचित अवसर उपलब्ध कराने के लिए कार्ययोजना के तहत भर्तियां आयोजित कर रही है।

शर्मा बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव (जुलाई-2025) की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने अधिकारियों को जुलाई माह में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के आयोजन की सुनियोजित तैयारियां करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने विभागवार लंबित भर्ती प्रक्रियाओं की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को नियुक्ति प्रदान करने से पूर्व शेष प्रक्रिया को त्वरित गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को अदालत में विभिन्न कारणों से लंबित भर्ती प्रकरणों की मजबूती से पैरवी करवाने के निर्देश प्रदान किए।

उन्होंने राज्य में युवाओं के लिए संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं को मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव से जोड़ने के भी निर्देश दिए जिससे पात्र युवाओं को इन योजनाओं का लाभ मिल सके।

शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अब तक आयोजित किए गए मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के तहत प्रदेश के 67 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान कर उनका सरकारी नौकरी का सपना पूरा किया गया है।

भाषा पृथ्वी नोमान

नोमान