सरकार ने सुरक्षित जल, स्वच्छता प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया

सरकार ने सुरक्षित जल, स्वच्छता प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया

सरकार ने सुरक्षित जल, स्वच्छता प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया
Modified Date: July 5, 2024 / 09:06 pm IST
Published Date: July 5, 2024 9:06 pm IST

नयी दिल्ली, पांच जुलाई (भाषा) पेयजल एवं स्वच्छता विभाग (डीडीडब्ल्यूएस) ने ‘स्वच्छ गांव, शुद्ध जल – बेहतर कल’ शीर्षक से दो महीने का व्यापक जागरूकता अभियान शुरू किया है। यहां जारी एक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गयी।

बयान में कहा गया कि इस अभियान का उद्देश्य गांव और पंचायत स्तर पर सुरक्षित जल और स्वच्छता प्रयासों को बढ़ावा देना है, जो राष्ट्रीय अतिसार रोको अभियान का पूरक है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा द्वारा 24 जून को शुरू किए गए इस अभियान का उद्देश्य स्वास्थ्य अवसंरचना को मजबूत करना, स्वच्छ जल और स्वच्छता तक पहुंच में सुधार करना, पोषण कार्यक्रमों को बढ़ाना और स्वच्छता शिक्षा को बढ़ावा देने जैसे बहु-क्षेत्रीय दृष्टिकोण के माध्यम से अतिसार से होने वाली बाल मृत्यु को शून्य करना है।

 ⁠

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने बयान में इस सहयोग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “ग्रामीण स्वच्छता मिशन और राष्ट्रीय अतिसार रोको अभियान के बीच तालमेल सार्वजनिक स्वास्थ्य के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इन समन्वित प्रयासों के माध्यम से, हम न केवल बाल मृत्यु दर को कम करने का लक्ष्य बना रहे हैं, बल्कि ग्रामीण भारत में स्वास्थ्य और स्वच्छता की संस्कृति को बढ़ावा भी देना चाहते हैं।”

भाषा प्रशांत पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में