सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं तक बेहतर पहुंच के लिए 'माईसीजीएचएस' ऐप शुरू किया |

सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं तक बेहतर पहुंच के लिए ‘माईसीजीएचएस’ ऐप शुरू किया

सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं तक बेहतर पहुंच के लिए 'माईसीजीएचएस' ऐप शुरू किया

:   Modified Date:  April 4, 2024 / 02:32 PM IST, Published Date : April 4, 2024/2:32 pm IST

नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) सरकार ने केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) के लाभार्थियों के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्वास्थ्य रिकॉर्ड, सूचना और संसाधनों तक पहुंच बढ़ाने के वास्ते ‘माईसीजीएचएस’ ऐप शुरू किया।

माईसीजीएचएस ऐप सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है, जिसमें ऑनलाइन एपॉइंटमेंट लेना और रद्द करना, सीजीएचएस प्रयोगशालाओं से लैब रिपोर्ट हासिल करना, चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावे की स्थिति की जांच करना, आस-पास के देखभाल केन्द्रों का पता लगाना, प्रयोगशालाओं और दंत चिकित्सा इकाइयों का पता लगाना आदि शामिल है।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक बुधवार को यह ऐप शुरू किया गया।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा ने कहा कि यह ऐप स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में सीजीएचएस के लिए एक आवश्यक कदम है।

अधिकारियों के मुताबिक ऐप को उपयोकर्ताओं के डेटा की गोपनीयता और अखंडता सुनिश्चित करते हुए तैयार किया गया है।

भाषा जितेंद्र शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)