Government made Aadhaar verification mandatory for Tatkal booking in railways

IRCTC Account Aadhaar link: रेल टिकट दलालों की अब खैर नहीं! तत्काल बुकिंग के लिए जरूरी होगी ये चीज, नियमों में बदलाव की तैयारी में रेलवे

रेल टिकट दलालों की अब खैर नहीं! तत्काल बुकिंग के लिए जरूरी होगी ये चीज, Government made Aadhaar verification mandatory for Tatkal booking in railways

Edited By :  
Modified Date: June 5, 2025 / 10:44 AM IST
,
Published Date: June 5, 2025 10:44 am IST
HIGHLIGHTS
  • तत्काल टिकट बुकिंग के लिए अब ई-आधार सत्यापन अनिवार्य होगा।
  • कालाबाज़ारी रोकने और असली यात्रियों को कन्फर्म टिकट दिलाने का उद्देश्य।
  • नया नियम जून 2025 के अंत तक लागू हो सकता है।

नई दिल्लीः IRCTC Account Aadhaar link: तत्काल टिकट बुकिंग में हो रही धांधली को रोकने के लिए भारतीय रेलवे एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। अब रेलवे तत्काल टिकट बुकिंग के लिए ई-आधार सत्यापन अनिवार्य करने जा रही है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है। वैष्णव ने एक्स पर लिखा कि भारतीय रेलवे जल्द ही तत्काल टिकट बुक करने के लिए ई-आधार प्रमाणीकरण का उपयोग करना शुरू कर देगा। उन्होंने अपनी पोस्ट में इसके फायदे बताते हुए लिखा कि इस प्रणाली के जरिए रेलवे के वास्तविक उपयोगकर्ताओं को जरूरत के समय कन्फर्म टिकट पाने में मदद मिलेगी। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस महीने के अंत तक ये सिस्टम शुरू किया जा सकता है।

Read More : Punjab Cricketer Vikram Singh Death: पंजाब के दिग्गज क्रिकेटर का निधन, IPL2025 के फाइनल के बाद आई बुरी खबर, लगाते रहे गुहार, नहीं मिली कोई मदद

कैसे करेगा काम आधार ऑथेंटिकेशन सिस्टम?

IRCTC Account Aadhaar link: यात्री को आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा। OTP को IRCTC वेबसाइट पर डालकर वेरिफिकेशन पूरा करना होगा। वेरिफाइड यूजर्स को तुरंत टिकट बुकिंग की सुविधा मिलेगी। IRCTC ने बताया कि जो यूजर्स आधार से वेरिफाई नहीं हैं, वे IRCTC पर रजिस्ट्रेशन के 3 दिन बाद ही तत्काल, प्रीमियम तत्काल या ARP टिकट बुक कर सकेंगे। जबकि आधार वेरिफाइड यूजर्स को ऐसी कोई रोक नहीं होगी। IRCTC के मुताबिक, तत्काल टिकट बुकिंग के पहले 5 मिनट में 50% लॉगिन प्रयास बॉट्स से होते हैं, जिससे असली यात्री टिकट नहीं बुक कर पाते। अब रेलवे ने एंटी-बॉट सिस्टम लागू किया है। एक बड़ी कॉन्टेंट डिलीवरी नेटवर्क (CDN) सेवा के साथ साझेदारी की है। सर्वर को भी पहले से बेहतर किया है।

Read More : Sacheerome IPO: IPO धमाका! खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में बंपर डिमांड, 102 रुपये प्राइस बैंड पर मचाई धूम 

3.5 करोड़ फर्जी ID पर लिया गया ये एक्शन

बता दें कि IRCTC ने पिछले एक साल में 3.5 करोड़ फर्जी यूजर आईडी ब्लॉक की हैं, जिससे इसके प्लेटफॉर्म पर सिस्टम की भीड़भाड़ काफी कम हो गई है। पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि रेलवे टिकट बुकिंग सिस्टम में निष्पक्षता लाने की दिशा में एक बड़े कदम के रूप में, IRCTC ने डिस्पोजेबल (लघु अवधि) ईमेल एड्रेस के साथ बनाए गए ऐसे यूजर्स आईडी का पता लगाकर और उन्हें डीएक्टिवेट करके अनधिकृत टिकटिंग पर लगाम लगाने के लिए एआई-आधारित एडवांस टेक्निक्स के जरिए सॉल्यूशन निकाले हैं और सभी यात्रियों के लिए समान पहुंच सुनिश्चित की है।

क्या तत्काल टिकट बुकिंग के लिए अब आधार कार्ड ज़रूरी होगा?

हां, रेलवे द्वारा जारी नए नियम के अनुसार ई-आधार सत्यापन अनिवार्य होगा।

यह नियम कब से लागू होगा?

यह नियम जून 2025 के अंत तक लागू हो सकता है।

आधार सत्यापन से क्या फायदा होगा?

इससे फर्जी बुकिंग और एजेंटों की कालाबाज़ारी पर रोक लगेगी और असली यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ेगी।

क्या यह नियम सभी टिकटों पर लागू होगा?

फिलहाल यह नियम केवल तत्काल टिकट बुकिंग पर लागू किया जाएगा।

ई-आधार सत्यापन कैसे किया जाएगा?

टिकट बुकिंग के समय यात्रियों को आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा, जिससे सत्यापन होगा।