फिर घनघनाएंगे PF खाताधारकों के मोबाइल, खाते में आएंगे 81,000 रुपए, नोट कर लें तारीख और बैलेंस!

फिर घनघनाएंगे PF खाताधारकों के मोबाइल, खाते में आएंगे 81,000 रुपए : Government may release PF interest Money

फिर घनघनाएंगे PF खाताधारकों के मोबाइल, खाते में आएंगे 81,000 रुपए, नोट कर लें तारीख और बैलेंस!

EPFO Higher Pension Update

Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: September 2, 2022 11:01 pm IST

नई दिल्ली: Government may release PF interest Money  लगभग हर एक नौकरीपेशा कर्मचारी का PF अकाउंट जरूर खुलवाया जाता है। इसी अकाउंट के जरिए रिटायरमेंट के बाद आपकी पेंशन को मैनेज किया जाता है। रिटायरमेंट के बाद या 2 महीने से अधिक समय तक बेरोजगार होने पर प्रोविडेंट फंड यानी पीएफ की राशि को निकाला जा सकता है। यदि आप भी PF अकाउंट होल्डर है तो ये खबर आपके लिए ही है। त्योहारी सीजन में नौकरीपेशा लोगों केंद्र सरकार बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार जल्द ही पीएफ के ब्याज (PF interest rate) जारी कर सकती है। हालांकि EPFO की तरफ से पैसा ट्रांसफर करने की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।

1.Missed Call से जानें बैलेंस 

Government may release PF interest Money  आप अपने पीएफ का पैसा चेक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देना होगा। इसके बाद EPFO के मैसेज के जरिए आपको PF की डिटेल मिल जाएगी। यहां भी आपका UAN, पैन और आधार लिंक होना जरूरी है।

Read more : Asia Cup 2022 : हांगकांग के खिलाफ पाकिस्तान की बड़ी जीत, 155 रन से दी शिकस्त, सुपर-4 में पहुंचा पाक 

 ⁠

2. Online चेक करें बैलेंस

1. ऑनलाइन बैलेंस चेक करने के लिए आप ईपीएफओ की वेबसाइट पर लॉग इन करें, epfindia.gov.in पर ई-पासबुक पर क्लिक करें।
2. अब आपके ई-पासबुक पर क्लिक करने पर एक नए पेज passbook.epfindia.gov.in पर आ जाएंगे।
3. अब यहां आप अपना यूजर नाम (UAN नंबर), पासवर्ड और कैप्चा भरें।
4. सभी डिटेल्स भरने के बाद एक नए पेज पर आ जाएंगे और यहां मेंबर आईडी का चुनाव करना होगा।
5. यहां ई-पासबुक पर अपना ईपीएफ बैलेंस मिल जाएगा।

Read more : 46 नगरीय निकायों के लिए चुनाव के तारीखों का ऐलान, 27 सितंबर को डाले जाएंगे वोट, इस दिन जारी होंगे नतीजे 

3. UMANG App पर भी चेक कर सकते हैं बैलेंस

1.इसके लिए आप अपना उमंग ऐप (Unified Mobile Application for New-age Governance) खोलें और ईपीएफओ पर क्लिक करें।
2. अब आप अन्य पेज पर एम्प्लोई-सेंट्रिक सर्विस (employee-centric services) पर क्लिक करें।
3. यहां आप ‘व्यू पासबुक’ पर क्लिक करें। इसके साथ आप अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड (OTP) नंबर भरें।
4. ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा। इसके बाद आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।.

Read more : मेयर इन काउंसिल के प्रभारी सदस्यों के बीच विभागों का बंटवारा, जानें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी

4. SMS के जरिए चेक करें बैलेंस

अगर आपका UAN नंबर EPFO के पास रजिस्टर्ड है तो आप अपने PF के बैलेंस की जानकारी मैसेज के जरिए ले सकते हैं। इसके लिए आपको 7738299899 पर EPFOHO लिखकर भेजना होगा। इसके बाद आपको PF की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएगी। आपको बता दें कि अगर आपको हिंदी भाषा में जानकारी चाहिए तो EPFOHO UAN लिखकर भेजना होगा। पीएफ बैलेंस जानने की यह सेवा अंग्रेजी, पंजाबी, मराठी, हिंदी, कन्नड़, तेलगू, तमिल, मलयालम और बंगाली में मिल रही है। पीएफ बैलेंस के लिए जरूरी है कि आपका UAN, बैंक अकाउंट, पैन (PAN) और आधार (AADHAR) से लिंक होना जरूरी है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।