25 हजार होमगार्ड्स की सेवाएं समाप्त, सरकार के फैसले के बाद इनके घर इस बार नहीं मनेगी दीवाली

25 हजार होमगार्ड्स की सेवाएं समाप्त, सरकार के फैसले के बाद इनके घर इस बार नहीं मनेगी दीवाली

25 हजार होमगार्ड्स की सेवाएं समाप्त, सरकार के फैसले के बाद इनके घर इस बार नहीं मनेगी दीवाली
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: October 15, 2019 10:48 am IST

उत्तर प्रदेश: एक ओर जहां सरकार अपने अधिनस्त कर्मचारियों को दीवाली गिफ्ट के तौर बोनस, 5 प्रतिशत डीए और एरियर्स का भुगतान कर रही है वहीं, दूसरी ओर सरकार कुछ लोगों की नौकरी छिनने में लगी है। दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार ने होमगार्ड के जवानों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए 25 हजार जवानों की सेवा समाप्त करने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि सरकार ने होमगार्ड्स की सेवा समाप्त करने के संबंध में सरकार ने बजट का हवाला दिया है।

Read More: अनियंत्रित कार खाई में गिरने से सात लोगों की मौत, एक ही परिवार के थे 5 सदस्य

मिली जानकारी के अनुसार अनुसार सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद प्रदेश का बजट गड़बड़ा गया है और इसे संतुलित करने के लिए सरकार ने ऐसा फैसला लिया है। बता दें सुप्रीम कोर्ट ने ​बीते दिनों उत्तर प्रदेश सरकार को आदेश देते हुए कहा था कि होमगार्ड के कर्मचारियों को भी पुलिस विभाग के कर्मचारियों के बराबर वेतन भुगतान किया जाए।

 ⁠

Read More: सीएम ने नोबेल पुरस्कार विजेताओं को दी बधाई, भारतीय मूल के अभिजीत बनर्जी को वैश्विक गरीबी कम करने के लिए मिला है सम्मान

बताया जा रहा है कि 28 अगस्त को मुख्य सचिव की बैठक में ड्यूटी समाप्त करने का फैसला लिया गया। प्रदेश में अबतक 40 हजार होमगार्डों की सेवाएं समाप्त की जा चुकी हैं। बताया जाता है कि होमगार्डों को अब 25 के बजाय 15 दिन की ही ड्यूटी मिलेगी।

Read More: नगरीय निकाय इलेक्शन के लिए बड़ा ऐलान,अप्रत्यक्ष प्रणाली से होगा महापौर और अध्यक्ष का चुनाव

बता दें कि होमगार्डों को भुगतान उनकी ड्यूटी के आधार पर भुगतान किया जाता है यानी उनकी कोई तय तनख्वाह नहीं होती। प्रदेश में रोटेशन के तहत होमगार्डों को महीने में कम से कम 25 दिन की ड्यूटी मिलती थी, अब उन्हें महीने में 15 दिन ही ड्यूटी मिल पाएगी।

Read More: बागी विधायक का यू टर्न, बीजेपी में हूं-यहीं रहूंगा, मंत्री जयवर्धन सिंह ने कांग्रेस के साथ होने का जताया भरोसा

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक अगर एक होमगार्ड की महीने में 25 दिन ड्यूटी लगती है तो 672 रुपए के प्रतिदिन के हिसाब से उसे 16,800 रुपए मिलते जो कि मौजूदा 12,500 रुपए से ज्यादा है। अब एक होमगार्ड को अधिकतम 15 की ड्यूटी मिलेगी तो इसके हिसाब से उसे महीने में 10,080 रुपए मिलेंगे।

Read More: सिंधिया की लेटर पॉलिटिक्स, सीएम को याद दिलाए चुनाव पूर्व के वचन

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/nTdGDhfYwj8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"