Pensioners Family Insurance Cover: त्योहारी सीजन में पेंशनरों के लिए खुशखबरी, परिजनों के लिए सरकार ने कर दिया ये बड़ा ऐलान

त्योहारी सीजन में पेंशनरों के लिए खुशखबरी, Government provides Rs 5 lakh insurance cover to pensioners' families

Pensioners Family Insurance Cover: त्योहारी सीजन में पेंशनरों के लिए खुशखबरी, परिजनों के लिए सरकार ने कर दिया ये बड़ा ऐलान

Pensioners Family Insurance Cover. Image Source- IBC24 Archive

Modified Date: August 25, 2025 / 12:12 am IST
Published Date: August 24, 2025 9:12 pm IST

ईटानगर: Pensioners Family Insurance Cover: अरुणाचल प्रदेश सरकार के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के परिवारों को अब प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक का नकदीरहित स्वास्थ्य बीमा कवरेज मिलेगा। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इस फैसले से यह सुनिश्चित होगा कि अपना जीवन सार्वजनिक सेवा के लिए समर्पित करने वालों को सेवानिवृत्ति के बाद भी व्यापक स्वास्थ्य सेवा लाभ मिलता रहे।

Read More : UP Crime News: ‘मैं भर दूंगा तुम्हारी सुनी गोद’.. तांत्रिक ने झांसा देकर महिला को बनाया हवस का शिकार, कमरे में धुआं फैलाकर एक घंटे किया रेप 

Pensioners Family Insurance Cover: उन्होंने बताया कि लेखा परीक्षा एवं पेंशन निदेशालय ने जून 2018 के बाद सेवानिवृत्त हुए 11,415 पेंशनभोगियों का डेटा राज्य स्वास्थ्य एजेंसी और मुख्यमंत्री आरोग्य अरुणाचल योजना सोसाइटी के साथ पहले ही साझा कर दिया है, ताकि उन्हें लाभ प्रदान किया जा सके। अधिकारियों ने बताया कि विस्तारित आयुष्मान भारत योजना के तहत, 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक सालाना पांच लाख रुपये तक के नकदीरहित इलाज के लिए पात्र होंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि दोहरी कवरेज की अनुमति नहीं होगी।

 ⁠

Read More : Dhamtari Murder News: छत्तीसगढ़ में रूह कंपा देने वाली वारदात, माँ की हत्या मासूम की आँखों के सामने, चीखता रहा “माँ… उठो”

उन्होंने कहा कि पेंशनभोगियों और वरिष्ठ नागरिकों को राज्य द्वारा संचालित मुख्यमंत्री आरोग्य अरुणाचल योजना (सीएमएएवाई) या केंद्र द्वारा वित्त पोषित आयुष्मान भारत योजना में से किसी एक को चुनना होगा।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।