UP Crime News:
मथुराः UP Crime News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के नौहझील क्षेत्र में संतान प्राप्ति की चाह में अनुष्ठान कराने गई 35 वर्षीय एक महिला से एक स्वयंभू तांत्रिक द्वारा कथित तौर पर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
UP Crime News: महिला ने बताया- 21 अगस्त को मैं अपनी ननद के साथ दोपहर करीब डेढ़ बजे फिर से तांत्रिक के घर गई। करीब 3 बजे उसने मुझे अकेले कमरे में ले जाकर दरवाजा बंद कर लिया। उसने अगरबत्ती जलाई और धुआं कर दिया। इससे मेरी आवाज बंद हो गई। इसके बाद तांत्रिक मुश्ताक अली ने मेरे साथ रेप किया। मैंने शोर मचाने की कोशिश की, लेकिन आवाज नहीं निकल पा रही थी। उसने मुझे करीब 1 घंटे कमरे में बंद रखा। साथ ही धमकी दी कि अगर मैंने किसी को बताया तो मेरी ननद और पति की हत्या करवा देगा। मैं किसी तरह अपनी जान बचाकर ननद के साथ अपने घर आगरा वापस आई और पति को सारी घटना बताई। डर की वजह से तत्काल थाने नहीं आई। अब साहस करके आज रिपोर्ट करने आई हूं। एसपी ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत ने बताया- महिला ने शिकायत दी है। इसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की टीम दबिश दे रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुरेश चंद्र रावत ने संवाददाताओं को बताया कि पीड़िता की शादी को आठ साल हो चुके हैं, लेकिन वह निःसंतान है, ऐसे में वह संतान प्राप्ति की चाह में तांत्रिक मुश्ताक अली (45) के पास गई थी। उन्होंने बताया कि तांत्रिक ने शनिवार को अनुष्ठान के बहाने उसे बुलाकर उससे कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि तांत्रिक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 63 (बलात्कार) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी फिलहाल फरार है और पुलिस टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।