Dhamtari Murder News: छत्तीसगढ़ में रूह कंपा देने वाली वारदात, माँ की हत्या मासूम की आँखों के सामने, चीखता रहा “माँ… उठो”

Dhamtari Murder News: छत्तीसगढ़ में रूह कंपा देने वाली वारदात, माँ की हत्या मासूम की आँखों के सामने, चीखता रहा "माँ… उठो"

  • Reported By: Devendra Mishra

    ,
  •  
  • Publish Date - August 24, 2025 / 04:14 PM IST,
    Updated On - August 24, 2025 / 04:24 PM IST

Dhamtari Murder News/IMage Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • 65 साल के बुज़ुर्ग ने महिला की हत्या,
  • मासूम बेटा घायल, गांव में सनसनी,
  • आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी,

धमतरी: Dhamtari Murder News: जिले से दिल दहला देने वाली खबर आई है हसदा गांव में खून की ऐसी होली खेली गई कि जिसने भी सुना उसकी रूह कांप उठी। एक 65 वर्षीय बुज़ुर्ग ने गांव की ही 26 वर्षीय महिला की बेरहमी से हत्या कर दी और माँ की लाश के पास खड़े पाँच साल के मासूम पर भी हमला कर दिया। गनीमत रही कि मासूम की साँसें बच गईं लेकिन माँ की चीखें और खून से सना वह मंजर पूरे गांव को हिला गया।

Read More : नहीं रहे राम मंदिर ट्रस्ट के वरिष्ठ ट्रस्टी, अयोध्या राज परिवार के उत्तराधिकारी विमलेंद्र मोहन मिश्र का निधन

Dhamtari Murder News: हत्या की सनसनीखेज़ वारदात कुरूद के हसदा गांव की है जहां मातम पसरा है, सन्नाटा है और हर कोई सहमा हुआ है। शनिवार की रात यहां एक ऐसी वारदात हुई जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। 65 वर्षीय जगन्नाथ नाम का बुज़ुर्ग गांव की ही पुष्पलता मारकंडेय के घर पहुँचा। पुष्पलता अपने पाँच साल के बेटे के साथ अकेले रहती थी। उसका पति बीते एक साल से जेल में बंद है। अकेलेपन में जैसे-तैसे माँ अपने बच्चे को पाल रही थी। लेकिन कल रात उसका संसार हमेशा के लिए उजड़ गया। आरोपी ने घर में घुसते ही धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर दिए। पुष्पलता की चीखें गूंजती रहीं, लेकिन कोई उसे बचा नहीं पाया। चंद ही पलों में पुष्पलता की सांसें थम गईं।

Read More : डांस क्लास की आड़ में दरिंदगी! संचालक ने नाबालिग से दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडियो, आरोपी शिवा गिरफ्तार

Dhamtari Murder News: माँ के लहूलुहान शव के पास खड़ा मासूम सहमा हुआ था। तभी आरोपी ने उस पर भी हमला कर दिया। चाकू उसके दाहिने हाथ को चीरता चला गया और बच्चा खून से नहाया हुआ ज़मीन पर गिर पड़ा। गांव वाले जब तक पहुँचे, सब कुछ खत्म हो चुका था। एक तरफ माँ की निढाल लाश और दूसरी तरफ घायल मासूम की चीखें। मासूम बार-बार माँ को पुकार रहा था “माँ… माँ उठो…” लेकिन माँ हमेशा के लिए खामोश हो चुकी थी। वारदात की खबर मिलते ही गांव में भारी भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुँची करेली चौकी पुलिस ने आरोपी जगन्नाथ को गिरफ्तार कर लिया। हत्या की वजह अब तक सामने नहीं आई है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।