सरकार ने चार PWD अफसर को किए सस्पेंड, बारिश में बना रहे थे सड़क, वायरल हुआ वीडियो

Government suspended four PWD officers मामला पंजाब के होशियारपुर जिले में बारिश के दौरान सड़क निर्माण का है। जिसका वीडियो वायरल हो गया।

सरकार ने चार PWD अफसर को किए सस्पेंड, बारिश में बना रहे थे सड़क, वायरल हुआ वीडियो

Government suspended four PWD officers

Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: July 10, 2022 6:21 pm IST

Government suspended four PWD officers: पंजाब। पंजाब सरकार ने लोक निर्माण विभाग के 4 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया हैं। यह अधिकारी बारिश के दौरान ही सड़क को बनाने का काम कर रहे थे। दरअसल मामला पंजाब के होशियारपुर जिले में बारिश के दौरान सड़क निर्माण का है। जिसका वीडियो वायरल हो गया।

Read more: इस एक्ट्रेस ने व्हाइट ड्रेस में बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, तस्वीरें हो रही है वायरल… 

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बारिश के बीच भरे पानी में एक युवक उनको इस तरह से सरकारी संसाधनों का दुरूपयोग नहीं करने को कहता है। बावजूद इसके वहां पर मौजूद ये अधिकारी काम को नहीं रोकते हैं। युवक उनसे बारिश का और पानी निकल जाने के बाद सड़क बनाने को कहता है लेकिन वह लोग नहीं रुकते हैं।

 ⁠

Read more: Jio ग्राहकों के लिए खुशखबरी! ₹20 कम में 56 दिन वैलिडिटी, मिलेगा 84GB डेटा

Government suspended four PWD officers: इस वीडियो वायरल होने के बाद पंजाब सरकार ने PWD के चार अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है। हालांकि सरकार ने कोई जानकारी नहीं दी ​है कि इन अफसरों से सरकारी संसाधनों और सरकारी पैसे की वसूली करेगी या नहीं।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में