Government took a big decision for the students returned from Ukraine

यूक्रेन से लौटे छात्रों के लिए सरकार ने लिया बड़ा फैसला, इस परीक्षा में ले पाएंगे भाग

Government took a big decision for the students returned from Ukraine, will be able to participate in this exam

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : August 3, 2022/2:24 pm IST

Government took a big decision for the students returned from Ukraine: दिल्ली : केंद्र सरकार ने विदेश में मेडिकल की पढाई कर रहे स्टूडेंट्स के लिए लिया बड़ा फैसला। हाल ही में सरकार ने रूस और यूक्रेन के बीच हुई जंग के दौरान भारत लौटे 20 हजार मेडिकल छात्रों के भविष्य को लेकर किया बड़ा ऐलान। सरकार ने यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्रों को फ़ोरेन मेडिकल ग्रेजुएशन एग्ज़ाम में बैठने की इजाज़त दे दी है..जिससे छात्रों का साल और उनकी मेहनत न ख़राब हो। यह सुविधा सिर्फ इस साल के लिए दे गई है ताकि आने वाले जनरेशन के लिए ये प्रोपोजल एक मिसाल बन सके।

यह भी पढ़े:एक दिन में सिर्फ टोस्ट करनी होगी इतनी कैंडी, सालाना होगी लाखों की कमाई, यह कंपनी दे रही ऑफर…

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला

Government took a big decision for the students returned from Ukraine: आपको बता दें कि यह सुविधा सिर्फ उन छात्रों को मिलेगी जिन्होंने 30 जून 2022 तक अपने संस्थानों से डिग्री प्राप्त कर चुके होंगे या फिर 30 जून या उससे पहले तक कोर्स को पूरा कर के सर्टिफिके देखना अनिवार्य होगा। इसी के साथ-साथ एनएमसी ने एक नोटिस जारी कर कहा, विदेशी चिकित्सा स्नातक (एफएमजी) परीक्षा पास करने के बाद इन छात्रों को मौजूदा एक साल के बदले दो साल के लिए मेडिकल इंटर्नशिप करना होगा। विदेशी चिकित्सा स्नातकों को रजिस्ट्रेशन करने की अनुमति तभी दी जाएगी, जब वे दो साल का इंटर्नशिप पूरा कर लेंगे।

यह भी पढ़े; हेड कांस्टेबल ने रिश्वत लेकर रोक दी थी एफआईआर, संज्ञान में आते ही SP ने कर दी बड़ी कार्रवाई