Jammu And Kashmir: पाकिस्तान की गोलाबारी में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान, दिए जाएंगे 10-10 लाख रुपए, घायलों को भी इतनी राशि देगी सरकार

Jammu And Kashmir: पाकिस्तान की गोलाबारी में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान, दिए जाएंगे 10-10 लाख रुपए, घायलों को भी इतनी राशि देगी सरकार

  •  
  • Publish Date - May 10, 2025 / 06:07 PM IST,
    Updated On - May 10, 2025 / 06:09 PM IST
HIGHLIGHTS
  • पाक गोलाबारी में मृतकों को 10-10 लाख रुपए देगी जम्मू सरकार।
  • घायलों को 2 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान।
  • जम्मू CM उमर अब्दुल्ला ने की घोषणा।

जम्मू। Jammu And Kashmir:  जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्र शासित प्रदेश में पाकिस्तानी गोलाबारी में जान गंवाने वालों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की शनिवार को घोषणा की। भारतीय सशस्त्र बलों ने पिछले महीने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में सात मई को सीमा के पार नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया था, जिसके बाद पिछले चार दिन में पुंछ, राजौरी, जम्मू और बारामुला सेक्टरों में पड़ोसी देश की गोलाबारी में एक अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त और 19 ग्रामीणों की मौत हो गई।

Read More: India Pakistan War LIVE Updates: ‘युद्धविराम को मान गए भारत और पाकिस्तान’, US राष्ट्रपति ट्रंप ने किया बड़ा दावा, देखें लाइव अपडेट

बता दें कि, इन 19 लोगों में से 12 लोगों की मौत बुधवार को पुंछ में हुई, जबकि शुक्रवार को उरी व पुंछ में दो अन्य लोगों की जान चली गई। इसके अलावा शनिवार सुबह पाकिस्तानी गोलाबारी में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी समेत पांच लोगों को जान गंवानी पड़ी। मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘पाकिस्तान की ओर से हाल ही में की गई गोलाबारी के कारण निर्दोष लोगों की जान जाने से मुझे गहरा दुख हुआ है। मेरी सरकार अपने लोगों की परेशानियों को कम करने के लिए हर संभव उपाय कर रही है।’

Read More: Ceasefire announced between India and Pakistan: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान! डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कही ये बात 

Jammu And Kashmir: मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से साझा किए गए पोस्ट में कहा गया है कि हालांकि कोई भी मुआवजा किसी प्रियजन को खोने की भरपाई नहीं कर सकता और न ही परिवार को हुए आघात पर मरहम लगा सकता, लेकिन समर्थन और एकजुटता के संकेत के रूप में, सभी मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा, “हम शोक की इस घड़ी में हर प्रभावित परिवार के साथ खड़े हैं।”