सरकार के दूरदर्शी कदमों से बिजली की कमी नहीं होगी : मंत्री

सरकार के दूरदर्शी कदमों से बिजली की कमी नहीं होगी : मंत्री

  •  
  • Publish Date - August 3, 2024 / 02:23 PM IST,
    Updated On - August 3, 2024 / 02:23 PM IST

जयपुर, तीन अगस्त (भाषा) राजस्थान के ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उठाए गए दूरदर्शी कदमों से राज्य में बिजली की कमी नहीं रहेगी।

नागर शुक्रवार रात राजस्थान विधानसभा में राज्य में बिजली की स्थिति पर चर्चा के बाद अपना जवाब दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने राज्य को बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्रीय उपक्रमों के साथ समझौते (एमओयू) किए हैं और दूरदर्शी सोच के साथ उठाए गए इस कदम से आने वाले समय में राजस्थान में बिजली की कोई कमी नहीं होगी।

नागर ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के कुप्रबंधन के कारण प्रदेश को बिजली संकट से जूझना पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में बिजली के उत्पादन, प्रसारण एवं वितरण तीनों ही क्षेत्रों की उपेक्षा हुई।

ऊर्जा राज्य मंत्री ने बताया कि औसत बिजली कटौती वर्ष 2022 के मुकाबले वर्ष 2024 में काफी कम रही है। उन्होंने कहा कि हम वर्ष 2027 तक किसानों को दो ब्लॉक में दिन में बिजली देंगे और हमारी सरकार ने 1.50 लाख कृषि कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य रखा है।

नागर ने कहा कि आगामी दो वर्ष में सभी कृषि कनेक्शन दिन में शिफ्ट किए जाएंगे और सोलर से जोड़े जाएंगे। उन्होंने बताया कि 1,000 मेगावाट के सोलर संयंत्र सरकारी कार्यालयों में लगाए जाएंगे, जिसकी संविदा जारी कर दी गई है।

नागर ने कहा कि हमारी सरकार ने दूरदर्शी सोच के साथ बिजली उत्पादन, प्रसारण एवं वितरण तीनों ही आयामों में बड़े लक्ष्य तय किए हैं।

भाषा

पृथ्वी पारुल

पारुल