बंगाल के राज्यपाल ने पत्राचार में ‘भवदीय’ की जगह ‘वंदे मातरम्’ लिखने का निर्णय लिया
बंगाल के राज्यपाल ने पत्राचार में ‘भवदीय’ की जगह 'वंदे मातरम्' लिखने का निर्णय लिया
कोलकाता, 14 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने बुधवार को कहा कि वह अपने आधिकारिक पत्राचार में परंपरागत रूप से प्रयुक्त होने वाले ‘भवदीय’ के स्थान पर ‘वंदे मातरम्’ लिखेंगे।
लोक भवन के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल के माध्यम से इस निर्णय को साझा करते हुए, एक अधिकारी ने कहा कि यह कदम बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित ‘वंदे मातरम्’ की चिरस्थायी विरासत और सांस्कृतिक महत्व से प्रेरित है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘राज्यपाल ने अपने पत्रों के अंत में ‘भवदीय’ के स्थान पर ‘वंदे मातरम्’ लिखने का निर्णय लिया है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय की इस प्रतिष्ठित रचना के प्रति श्रद्धा के प्रतीक के रूप में ‘वंदे मातरम्’ को अपने जीवन और दैनिक गतिविधियों में यथासंभव शामिल और आत्मसात करें।’’
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के अनुसार, ऐसे प्रयास गीत से जुड़ी एकता, देशभक्ति और सांस्कृतिक गौरव के मूल्यों को बरकरार रखने में सहायक होंगे।
भाषा सुभाष अविनाश
अविनाश

Facebook


