राज्यपाल ने प्रदेशवासियों के टीकाकरण के लिए दो करोड़ रूपये की राशि प्रदान की

राज्यपाल ने प्रदेशवासियों के टीकाकरण के लिए दो करोड़ रूपये की राशि प्रदान की

राज्यपाल ने प्रदेशवासियों के टीकाकरण के लिए दो करोड़ रूपये की राशि प्रदान की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: May 10, 2021 1:04 pm IST

जयपुर, 10 मई (भाषा) राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदेश में कोरोना टीकाकरण के लिए दो करोड़ रूपये की राशि प्रदान की है।

मिश्र ने राज्यपाल राहत कोष से प्रदेशवासियों के टीकाकरण के लिए यह राशि ‘मुख्यमंत्री सहायता कोष’ में प्रदान की है।

टीकाकरण के लिए प्रदत्त इस राशि में एक करोड़ 11 लाख रूपये मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर द्वारा ‘राज्यपाल राहत कोष’ में प्रदान किए गए थे।

 ⁠

एक बयान के अनुसार राज्यपाल ने कोरोना के इस विकट दौर में सरकार के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्थाओं, ट्रस्ट आदि को भी आगे आकर कोरोना बचाव एवं राहत में सहयोग का आह्वान किया है।

उन्होंने कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए राज्य सरकार द्वारा घोषित ‘महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन लाकडाउन’ की सभी को पालना करने तथा ‘नो मास्क नो मूवमेंट’ की सख्ती से पालना किए जाने की भी अपील की है।

भाषा कुंज रंजन

रंजन


लेखक के बारे में