विधायक के आरोप और तरन तारन के एसएसपी के तबादले पर राज्यपाल ने मान से विस्तृत रिपोर्ट मांगी

विधायक के आरोप और तरन तारन के एसएसपी के तबादले पर राज्यपाल ने मान से विस्तृत रिपोर्ट मांगी

विधायक के आरोप और तरन तारन के एसएसपी के तबादले पर राज्यपाल ने मान से विस्तृत रिपोर्ट मांगी
Modified Date: October 5, 2023 / 10:22 pm IST
Published Date: October 5, 2023 10:22 pm IST

चंडीगढ़, पांच अक्टूबर (भाषा) पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान से खडूर साहिब के विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा के आरोपों और तरन तारन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के तबादले को लेकर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से ऐसे समय में यह विस्तृत रिपोर्ट मांगी है जब कुछ दिन पहले लालपुरा ने तरन तारन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरमीत सिंह चौहान पर ‘फर्जी’ अवैध रेत खनन मामले में उनके एक रिश्तेदार को गिरफ्तार करने का आरोप लगाया था।

सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक लालपुरा के रिश्तेदार तथा नौ अन्य लोगों को इस अवैध खनन मामले में गिरफ्तार किया गया है।

 ⁠

एक फेसबुक पोस्ट में विधायक ने आरोप लगाया कि चौहान ने उनके रिश्तेदार के खिलाफ फर्जी मामला दर्ज कर दिया क्योंकि उन्होंने जिला पुलिस में भ्रष्टाचार के विरूद्ध आवाज उठायी थी।

लेकिन चौहान ने इस आरोप को खारिज किया था और कहा था कि एक गुप्त सूचना के आधार पर अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की गयी।

बाद में इन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया गया जबकि पांच अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।

राज्यपाल ने मान को लिखे पत्र में कहा है, ‘‘मैं पुलिस में भ्रष्टाचार के बारे में एक विधायक के आरोपों, रात के समय अवैध खनन में विधायक के करीबी रिश्तेदार की संलिप्तता, पुलिस अधिकारियों के निलंबन और आखिर में तरन तारन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के बारे में मीडिया में विरोधाभासी खबरें पढ़ते आ रहा हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अवैध खनन का मुद्दा पंजाब में एक अहम मुद्दा है और उसमें काफी भ्रष्टाचार की बातें कही जाती हैं। इस पृष्ठभूमि में कुछ मीडिया रिपोर्ट में संकेत किया गया है कि पुलिस दल ने तरन तारन जिले में रात के दौरान चल रही अवैध खनन गतिविधि का भंडाफोड़ किया और विधायक का एक करीबी रिश्तेदार उसका हिस्सा है।’’

पुरोहित ने कहा कि मीडिया में आयी खबरों में कहा गया है कि जो पुलिस दल अवैध खनन गतिविधि पर छापा मारने गया था, उसे निलंबित कर दिया गया है और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया गया है।

राज्यपाल ने लिखा, ‘‘इन मीडिया रिपोर्ट के मद्देनजर मैं विधायक के आरोपों, अवैध खनन गतिविधि और बाद में पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई पर विस्तृत रिपोर्ट प्राप्त करना चाहूंगा।’’

भाषा राजकुमार रंजन

रंजन


लेखक के बारे में