Governor VK Saxena on Delhi Government: ‘जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार…’, उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने दिया बड़ा बयान

Governor VK Saxena on Delhi Government: 'जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार...', उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने दिया बड़ा बयान

  •  
  • Publish Date - March 27, 2024 / 07:47 PM IST,
    Updated On - March 27, 2024 / 07:49 PM IST

Governor VK Saxena on Delhi Government: नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी सरकार जेल से नहीं चलाई जाएगी। सक्सेना की यह टिप्पणी आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं के उन बयानों की पृष्ठभूमि में आई, जिसमें उन्होंने कहा था कि अरविंद केजरीवाल जेल में रहने के बावजूद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे।

Read more: Congress Star Pracharak List: मध्यप्रदेश के लिए कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत इन दिग्गजों को मिली जिम्मेदारी 

‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। वह 28 मार्च तक एजेंसी की हिरासत में हैं। आप नेताओं ने कई मौकों पर केजरीवाल के इस्तीफे से इनकार किया और जोर देकर कहा कि वह जेल के अंदर से अपनी सरकार चलाएंगे। दिल्ली के उपराज्यपाल ने कहा, ‘‘मैं दिल्ली के लोगों को आश्वस्त कर सकता हूं कि सरकार जेल से नहीं चलेगी।’’

Read more: Amazon Sales Specialist job: ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन में नौकरी करने का मौका, मिलेगी मोटी सैलरी, आज ही करें अप्लाई 

केजरीवाल ने मंगलवार को ईडी की हिरासत से अपना दूसरा कार्य आदेश जारी किया और स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी सरकारी अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक में लोगों के लिए दवाएं और जांच व्यवस्था उपलब्ध हों। इससे पहले रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो ने जल मंत्री आतिशी को शहर के कुछ इलाकों में पानी और सीवर संबंधी समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए थे।

Read more: Mahakal Mandir Fire Update: महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में आग लगने की असल वजह आई सामने, सुनकर उड़ जाएंगे होश 

सक्सेना ने परोक्ष रूप से आप सरकार को निशाना बनाते हुए कहा, ‘बच्चों के रूप में हम सभी ने ‘लोहे के चने चबाना’ जैसी एक कहावत सुनी है। दिल्ली आने के बाद मुझे वास्तव में इस कहावत का अर्थ पता चला।’’ सक्सेना ने कहा, ‘‘इस शहर में कोई भी काम करवाना ‘लोहे के चने चबाने’ जैसा लगता है। आप जो भी करने की कोशिश करते हैं, कुछ ताकतें होती हैं जो उस काम को रोकने में अपनी पूरी ताकत झोंक देती हैं, और अगर आप (किसी भी तरह) उस काम को सफलतापूर्वक पूरा कर पाते हैं, तो ये ताकतें श्रेय लेने की कोशिश करती हैं।”

Read more: Lok Sabha Chunav 2024: भाजपा ने छत्तीसगढ़ के लिए जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, बृजमोहन अग्रवाल समेत इन पांच मंत्रियों के नहीं किया शामिल 

21 मार्च को केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा था कि वह (केजरीवाल) मुख्यमंत्री बने रहेंगे और जरूरत पड़ने पर जेल से दिल्ली की सरकार चलाएंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी कहा था कि पार्टी सुप्रीमो को बदला नहीं जा सकता। इस बीच, आप और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आप जहां केजरीवाल की रिहाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है, वहीं भाजपा केजरीवाल के इस्तीफे की मांग के लिए दबाव बना रही है। केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को अदालत में चुनौती दी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp