नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि सरकार देश के प्रत्येक नागरिक, विशेष रूप से दूरदराज और द्वीपीय क्षेत्रों में रहने वालों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने लक्षद्वीप के कवरत्ती स्थित इंदिरा गांधी अस्पताल में भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित लगभग एक सप्ताह तक चलने वाले संयुक्त सेवा बहु-विशेषज्ञता शिविर को डिजिटल माध्यम से संबोधित किया, जो 12 से 16 जनवरी तक इस केंद्र शासित प्रदेश में पहली बार आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘सरकार देश के प्रत्येक नागरिक को, विशेष रूप से दूरदराज और द्वीपीय क्षेत्रों में रहने वालों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।’’
सिंह ने इस पहल को समुद्री सुरक्षा से परे राष्ट्र निर्माण और मानवीय सहायता में नौसेना की महत्वपूर्ण भूमिका का एक ‘‘शानदार उदाहरण’’ बताया और कहा कि इस शिविर के माध्यम से, सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं की त्रि-सेवा टीम ने उन्नत सुविधाएं और विशेषज्ञ देखभाल सीधे लोगों के घर तक पहुंचाई हैं, जिसमें नियोजित सर्जरी और मोतियाबिंद के ऑपरेशन जैसी सेवाएं शामिल हैं।
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘केवल दो दिनों में लगभग नेत्र सर्जरी करना शिविर की एक प्रमुख विशेषता है, जिसमें दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल (रिसर्च एंड रेफरल) के विशेषज्ञों द्वारा द्वीप के निवासियों को विश्व स्तरीय नेत्र चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई है, और आने वाले कुछ दिनों में और भी कई सर्जरी की जाएंगी।’’
सिंह ने कहा, ‘‘हम स्वस्थ भारत के संकल्प के साथ काम कर रहे हैं। हमने न केवल स्वास्थ्य क्षेत्र में भौतिक अवसंरचना को बढ़ावा दिया है, बल्कि आयुष्मान भारत और जन औषधि केंद्रों जैसी पहल के माध्यम से लोगों के कल्याण का भी ध्यान रखा है।’’
शिविर का औपचारिक उद्घाटन करते हुए, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने यह रेखांकित किया कि यह पहल तीन मायनों में अनूठी है – तालमेल, व्यापकता और विशालता, जो इस शिविर को अद्वितीय बनाती है।
भाषा सुभाष पवनेश
पवनेश