सरकार ने हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस के उठाए गए ज्वलंत मुद्दों का कोई जवाब नहीं दिया : हुड्डा

सरकार ने हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस के उठाए गए ज्वलंत मुद्दों का कोई जवाब नहीं दिया : हुड्डा

  •  
  • Publish Date - December 23, 2025 / 06:13 PM IST,
    Updated On - December 23, 2025 / 06:13 PM IST

चंडीगढ़, 23 दिसंबर (भाषा) हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को दावा किया कि सरकार ने राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस द्वारा उठाए गए ज्वलंत मुद्दों का कोई जवाब नहीं दिया।

हुड्डा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने राज्य विधानसभा के पूरे सत्र के दौरान चर्चा और सवालों से परहेज किया।

शीतकालीन सत्र सोमवार को यहां संपन्न हुआ।

विपक्ष के नेता हुड्डा ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने पहली बार देखा है कि कांग्रेस द्वारा पेश किया गया एक भी स्थगन प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव या अल्पकालिक चर्चा प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया गया।’’

यह ध्यान दिलाए जाने पर कि सत्तारूढ़ भाजपा ने कहा है कि सोमवार को जब ‘‘मतदाता सूची से संबंधित जारी चुनावी सुधारों’’ से उत्पन्न स्थिति पर सदन में चर्चा करने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा था, तब कांग्रेस विधानसभा से बहिर्गमन कर गई थी, इस पर हुड्डा ने कहा, ‘‘हमने कहा था कि यह सदन का अधिकार क्षेत्र नहीं है कि वह इस मुद्दे पर चर्चा करे, क्योंकि यह निर्वाचन आयोग से संबंधित है।’’

हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस अरावली मुद्दे पर अल्पकालिक चर्चा चाहती थी ताकि इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर हरियाणा सरकार का रुख पता चल सके, लेकिन इसे भी अस्वीकार कर दिया गया।

कांग्रेस ने दावा किया, ‘‘अरावली पर्वतमाला से संबंधित नए नियमों का सबसे अधिक प्रभाव हरियाणा पर पड़ेगा क्योंकि अरावली राज्य के फेफड़े हैं।’’

भाषा शफीक नरेश

नरेश