इन शिक्षकों को मिला नए साल का तोहफा, सैलरी में होगी बंपर बढ़ोतरी, यहां की सरकार ने किया ऐलान

इन शिक्षकों को मिला नए साल का तोहफा, सैलरी में होगी बंपर बढ़ोतरी : Govt Hikes Salary of Teacher by 4 Percent on New Year

इन शिक्षकों को मिला नए साल का तोहफा, सैलरी में होगी बंपर बढ़ोतरी, यहां की सरकार ने किया ऐलान

Teacher Recruitment Latest News. Image Source- IBC24

Modified Date: December 30, 2022 / 07:03 pm IST
Published Date: December 30, 2022 7:03 pm IST

रांचीः Govt Hikes Salary of Teacher प्रदेश में कार्यरत 61 हजार से ज्यादा पारा शिक्षकों को झारखंड सरकार नए पर बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने अगले साल जनवरी माह से मानदेय में चार प्रतिशत की बढ़ोत्तरी का ऐलान किया है। हालांकि इसका लाभ उन पारा शिक्षकों को ही मिलेगा जिनकी सेवा संतोषप्रद होगी और जिनके शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन हो चुका है।

Read More : पति से बदला लेने पत्नी ने रची खौफनाक साजिश, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप 

Govt Hikes Salary of Teacher झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी ने इसे लेकर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला शिक्षा अधीक्षकों को आदेश जारी कर दिया। सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियमावली, 2021 लागू होने के बाद पहली बार पारा शिक्षकों के मानदेय में यह वार्षिक वृद्धि होगी। नियमावली में प्रत्येक साल मानदेय में चार प्रतिशत वृद्धि का प्रविधान किया गया है।

 ⁠

Read More : शिवराज कैबिनेट असंतुलित! नए साल में फेरबदल मुमकिन, दिग्गजों की होगी छुट्टी ! 

राज्य परियोजना निदेशक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों तथा जिला शिक्षा अधीक्षकों को अगले साल जनवरी से मानदेय में चार प्रतिशत की वृद्धि के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है। साथ ही उन्होंने उन सभी पारा शिक्षकों की सेवा संतोषप्रद होने की पुष्टि प्रशासनिक एवं अनुशासनिक प्राधिकार अर्थात प्रखंड शिक्षा समिति से कराने के निर्देश दिए हैं, जिनके प्रमाणपत्रों का सत्यापन हो चुका है।उन्होंने यह भी कहा है कि सेवा संतोषप्रद होने की पुष्टि कराने की जिम्मेदारी जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला शिक्षा अधीक्षकों की होगी।

Read More : Year Ender 2022: इस साल 2022 में इन फिल्मों के पोस्टर और ट्रेलर को लेकर हुआ खूब विवाद, लोगों ने कर दी थी ‘Boycott Bollywood’ की मांग, देखें नाम… 

बता दें कि राज्य में कार्यरत लगभग 80 प्रतिशत पारा शिक्षकों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन हो चुका है। इनकी सेवा संतोषप्रद होने की पुष्टि करानी होगी। इसके बाद ही पारा शिक्षकों को बढ़ा हुए मानदेय का लाभ मिल पाएगा। एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के संजय दूबे ने सभी पारा शिक्षकों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन शीघ्र पूरा कराने तथा सेवा संतोषप्रद होने की पुष्टि कराने की मांग की है, ताकि पारा शिक्षक बढ़े हुए मानदेय से वंचित न हो सकें।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।