स्कूटी योजना में लेटलतीफी करने के साथ बेटियों का हौसला तोड़ रही सरकार: डोटासरा
स्कूटी योजना में लेटलतीफी करने के साथ बेटियों का हौसला तोड़ रही सरकार: डोटासरा
जयपुर, सात जनवरी (भाषा) कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा सरकार पर बालिका शिक्षा को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। डोटासरा ने कहा कि सरकार प्रोत्साहन देने के बजाय लगातार प्रहार कर रही है और बेटियों के भविष्य को गर्त में धकेल रही है।
डोटासरा ने बुधवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि प्रदेश में बालिका शिक्षा की हालत दयनीय है और सरकार की लेटलतीफी तथा अनिर्णय के कारण कॉलेज आयुक्तालय प्रदेशभर की छात्राओं को समय पर स्कूटी नहीं दे पा रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘वर्ष 2024-25 और 2025-26 के लिए निकाले गए टेंडर भी निरस्त कर दिए गए हैं, जिससे हजारों छात्राओं को नुकसान उठाना पड़ रहा है।’’
डोटासरा ने आरोप लगाया कि सरकार के लिए इससे ज्यादा शर्म की बात क्या होगी कि जिम्मेदार अधिकारियों को यह तक नहीं पता कि प्रदेश में अभी कुल कितनी संख्या में स्कूटी का दिया जाना लंबित है।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार राजस्थान की शिक्षा व्यवस्था को उद्योग बना रही है और मुख्यमंत्री की नाक के नीचे शिक्षा का बेड़ागर्क किया जा रहा है।
डोटासरा ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे राजस्थान के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि नीति-नियमों को ताक पर रखकर जमकर तबादले किए जा रहे हैं, जिससे शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।
उन्होंने कहा, ‘‘शिक्षा जैसे संवेदनशील विषय पर सरकार की घोर लापरवाही बेटियों का हौसला तोड़ रही है और यह प्रदेश के लिए बेहद चिंताजनक है।”
भाषा बाकोलिया मनीषा संतोष
संतोष

Facebook


