IPS Transfer News
अहमदाबाद। Govt Issues Transfer Order of 35 IPS Officer गुजरात सरकार ने लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू रहने के बीच रविवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 35 अधिकारियों को पदोन्नत व स्थानांतरित किया। सूरत और वडोदरा जैसे शहरों को इस कवायद के कारण नये पुलिस आयुक्त मिले हैं।
Govt Issues Transfer Order of 35 IPS Officer सरकारी आदेश के अनुसार, आईपीएस अधिकारी मनोज अग्रवाल, केएल एन राव, जीएस मलिक और हसमुख पटेल को एडीजी से पुलिस महानिदेशक रैंक पर पदोन्नत किया गया, हालांकि वे अपनी वर्तमान नियुक्ति में बने रहेंगे। पोस्टिंग की प्रतीक्षा कर रहे चिराग कोराडिया को बॉर्डर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि जेआर मोथालिया, जो पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे, नए आईजी (अहमदाबाद रेंज) होंगे। अहमदाबाद शहर के पुलिस उपायुक्त (जोन 7) तरुण दुग्गल को मेहसाणा का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है, जबकि ओम प्रकाश जाट, जो वर्तमान में आतंकवाद विरोधी दस्ते के एसपी हैं, अहमदाबाद ग्रामीण के नए एसपी होंगे।
गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर 7 मई को मतदान होगा। लंबे समय से ये फेरबदल होना बाकी था। चुनाव आयोग की गाइडलाइन का पालन करते हुए गुजरात सरकार ने ये तबादले किए हैं। चुनाव आयोग ने 31 जनवरी तक तबादले करने को कहा था, जिसके बाद गुजरात सरकार ने दो बार चुनाव आयोग से एक्सटेंशन मांगा था।