Govt Offices Closed: कल बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर, स्कूल-कॉलेजों में भी रहेगी छुट्टी, इस वजह से सरकार ने लिया फैसला
कल बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर, स्कूल-कॉलेजों में भी रहेगी छुट्टी, Govt Offices Closed: School- Colleges and Govt offices will Closed Tomorrow on Ravidas Jayanti
Ambedkar Jayanti Public Holiday 2025. Image Source- IBC24
नई दिल्लीः Govt Offices Closed दिल्ली सरकार ने रविदास जयंती के उपलक्ष्य पर 12 फरवरी को अवकाश की घोषणा की है। एक आधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘दिल्ली के उपराज्यपाल, बुधवार 12 फरवरी 2025 को गुरु रविदास जयंती के अवसर पर दिल्ली सरकार के सभी सरकारी कार्यालयों, निकायों और सार्वजनिक उपक्रमों में अवकाश घोषित करते हैं।’’
कल यानी 12 फरवरी को बंद रहेंगे स्कूल
Govt Offices Closed आदेश के अनुपालन में बुधवार को सभी सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। आवश्यक सेवाएं और महत्वपूर्ण कार्य करने वाले विभाग मानक अवकाश प्रोटोकॉल के अनुसार अपना काम जारी रखेंगे। गुरु रविदास जयंती 15वीं शताब्दी के पूज्य संत और कवि गुरु रविदास के जन्म की याद में मनाई जाती है, जिन्हें भक्ति आंदोलन में उनके योगदान और समानता और सामाजिक न्याय पर उनकी शिक्षाओं के लिए जाना जाता है। इस दिन विशेष रूप से उत्तर भारत में जुलूस, भक्ति गीत और सामुदायिक समारोहों सहित विभिन्न कार्यक्रम मनाए जाते हैं।

Facebook



