सरकार ने कई महत्वपूर्ण मामलों की जांच करने वाले ईडी के अधिकारी को मूल कैडर में वापस भेजा

सरकार ने कई महत्वपूर्ण मामलों की जांच करने वाले ईडी के अधिकारी को मूल कैडर में वापस भेजा

सरकार ने कई महत्वपूर्ण मामलों की जांच करने वाले ईडी के अधिकारी को मूल कैडर में वापस भेजा
Modified Date: June 3, 2025 / 12:52 am IST
Published Date: June 3, 2025 12:52 am IST

नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) केंद्र सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के विशेष निदेशक सत्यव्रत कुमार को वापस मूल कैडर में भेजने का आदेश दिया है।

कुमार ईडी के प्रमुख जांचकर्ता हैं, जिन्होंने नीरव मोदी, विजय माल्या और महादेव ऐप ऑनलाइन-सट्टेबाजी मामला समेत देश के कुछ सबसे चर्चित धनशोधन मामलों की निगरानी की थी।

सीमा शुल्क और अप्रत्यक्ष कर कैडर के 2004 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी कुमार फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के पूर्वी क्षेत्र के प्रमुख हैं।

 ⁠

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) की ओर से 30 मई को जारी आदेश में कहा गया है कि (केंद्रीय वित्त मंत्रालय के तहत) राजस्व विभाग के कुमार की प्रतिनियुक्ति अवधि में कटौती के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से उनके मूल कैडर में वापस भेजने के साथ ही उसे मंजूरी दे दी गई है।

अधिकारी का कार्यकाल अगले साल अक्टूबर तक था। महत्वपूर्ण मामलों की जांच में ‘निरंतरता’ सुनिश्चित करने के लिए उन्हें 2022 में सेवा विस्तार दिया गया था।

ईडी के अधिकारियों ने कहा कि अधिकारी विभिन्न सेवाओं जैसे आईआरएस, आईपीएस आदि से प्रतिनियुक्ति पर ईडी में आते हैं और फिर वे अपने मूल कैडर में वापस चले जाते हैं।

भाषा जोहेब सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में