Govt sent Rs 1200 to school children Account

स्कूली बच्चों को बड़ी सौगात, सरकार ने खाते में भेजे 1200 रुपए, फटाफट चेक करें अकाउंट

स्कूली बच्चों को बड़ी सौगात, सरकार ने खाते में भेजे 1200 रुपए, फटाफट चेक करें अकाउंट : Govt sent Rs 1200 to school children Account

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : August 1, 2022/7:14 pm IST

लखनऊः Govt sent Rs 1200 to school children उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर प्रदेश के लाखों छात्रों को तोहफा दिया है। सरकार ने उनके अभिभावकों के खाते में 1200-1200 रुपए ट्रांसफर किए है। अभिभावक इस पैसे को बच्चे के लिए जूते-मोजे स्कूल यूनिफॉर्म, स्कूल बैग और स्टेशनरी के लिए खर्च करेंगे।

Read more : सनकी पति ने कुल्हाड़ी से की पत्नी की हत्या,सामने आई ये वजह 

Govt sent Rs 1200 to school children मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राशि ट्रांसफर कार्यक्रम में कहा कि वर्ष 2017 से पहले मैं प्रदेश के कई स्कूलों में गया। उस समय स्कूलों की स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी। स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव था। बहुत जगहों पर स्कूलों के भवनों पर बड़े-बड़े पेड़ उगे हुए थे। कुछ जगहों पर यह पता ही नहीं चलता था कि यह स्कूल है या बगीचा। झाड़ी के बीच से जैसे-तैसे बच्चे स्कूल आते जाते थे। कहीं शिक्षक नहीं होते थे, तो कहीं छात्र नहीं होते थे। उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि वर्ष 2017 के पहले 60 से 70 प्रतिशत छात्रों को नंगे पैर स्कूल आने के लिए मजबूर होना पड़ता था। अब जब दो यूनीफार्म, जूते-मोजे, स्वेटर, बैग आदि मिलना बच्चों को शुरू हुआ तो आज बेसिक शिक्षा परिषद का हर छात्र इस बात पर गौरव महसूस करता है कि मैं भी किसी पब्लिक और कॉन्वेंट स्कूल की तर्ज पर अच्छी शिक्षा प्राप्त करने का हकदार हूं।

Read more :  जल्द होने वाली है इस मशहूर डांस रियलिटी शो की वापसी, बॉलीवुड की ये खूबसूरत अभिनेत्री करेंगी जज 

बता दें कि इस योजना में कुल 2,225.60 करोड़ का खर्च आएगा। समग्र शिक्षा अभियान के तहत 2022-23 के बजट में सरकार ने 166 करोड़ की व्यवस्था बच्चों की स्टेशनरी के लिए की है। इसके अलावा करीब 2200 करोड़ की व्यवस्था छात्रों की यूनिफॉर्म, जूते-मोजे, स्वेटर के लिए की गई है। अभी तक योगी सरकार स्टूडेंट्स को दो जोड़ी यूनिफॉर्म के लिए 600 रुपए, स्कूल बैग के लिए 170 रुपए, जूते मोजे के लिए 125 रुपए और स्वेटर के लिए 200 रुपए दे रही थी। यानि कुल मिलकर 1100 रुपए लाभार्थियों को दिए जाते थे। इसमें से 600 रुपए केंद्र सरकार और 500 रुपए राज्य सरकार अपने बजट से देती है। इस बार इस राशि को बढ़ाकर 1200 रुपए कर दिया गया है। इसमें 100 रुपए की राशि स्टेशनरी के लिए सुनिश्चित की गई है।

Read more : इस गंभीर बीमारी से पीड़ित थे सलमान, नसों में असहनीय दर्द की वजह से….