सीमावर्ती क्षेत्रों में सेना के लिए बड़ी संचार प्रणाली स्थापित करेगी सरकार

सीमावर्ती क्षेत्रों में सेना के लिए बड़ी संचार प्रणाली स्थापित करेगी सरकार

सीमावर्ती क्षेत्रों में सेना के लिए बड़ी संचार प्रणाली स्थापित करेगी सरकार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: October 1, 2020 7:54 pm IST

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने एक महत्वाकांक्षी परियोजना को मंजूरी दी है जिसके तहत रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सीमावर्ती क्षेत्रों में सेना के लिए एक उच्च सुरक्षायुक्त संचार नेटवर्क की स्थापना की जाएगी।

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इस परियोजना में 7,796 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

 ⁠

परियोजना का काम सरकारी कंपनी आईटीआई तीन साल के भीतर पूरा करेगी।

उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को इस बाबत अनुबन्ध पर हस्ताक्षर किए गए।

उन्होंने कहा कि परियोजना से नियंत्रण रेखा और वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सुरक्षित संचार नेटवर्क स्थापित किया जा सकेगा।

भाषा यश वैभव

वैभव


लेखक के बारे में