सरकार तेजी से डिजिटलीकरण के बीच पारंपरिक मीडिया को बचाने के लिए काम कर रही : वैष्णव

सरकार तेजी से डिजिटलीकरण के बीच पारंपरिक मीडिया को बचाने के लिए काम कर रही : वैष्णव

सरकार तेजी से डिजिटलीकरण के बीच पारंपरिक मीडिया को बचाने के लिए काम कर रही : वैष्णव
Modified Date: October 25, 2025 / 09:11 pm IST
Published Date: October 25, 2025 9:11 pm IST

नयी दिल्ली, 25 अगस्त (भाषा) सरकार ने पारंपरिक मीडिया को इस क्षेत्र में तेजी से हो रहे डिजिटलीकरण के कारण होने वाले व्यवधानों से बचाने के लिए कई पहलों की योजना बनाई है।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि सरकार रेडियो उद्योग में नियामकीय अड़चनों को दूर करने और टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट (टीआरपी) में सुधार लाने की योजना बना रही है।

मंत्री ने यहां संवाददाताओं के साथ अनौपचारिक बातचीत में कहा, “सरकार जहां भी नियामक बाधाएं हैं, उन्हें दूर करने के लिए काम कर रही है।”

 ⁠

वैष्णव ने कहा कि मंत्रालय टेलीविजन रेटिंग प्रणाली में सुधार के तरीकों पर विचार कर रहा है, ताकि सरकारी विज्ञापनों से टेलीविजन चैनलों को उचित राजस्व प्राप्त हो सके।

मंत्री ने कहा, “टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट (टीआरपी) दिशा-निर्देश तैयार किए जा रहे हैं। परामर्श का पहला दौर पूरा हो चुका है, फीडबैक प्राप्त हो चुका है और दूसरा परामर्श पत्र जल्द ही प्रकाशित किया जाएगा।”

सरकार प्रिंट और टेलीविजन मीडिया के लिए विज्ञापन दरें बढ़ाने पर भी विचार कर रही है।

वैष्णव ने कहा कि सरकार मीडिया संपर्क और नियामक कार्यों में समन्वय को बेहतर बनाने के लिए भारत के प्रेस महापंजीयक (आरएनआई), केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) और पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के एकीकरण पर भी काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि पीआईबी ने अपने संपर्क प्रयासों को तेज कर दिया है, तथा प्रमुख विषयों पर नियमित रूप से पृष्ठभूमि और शोध-आधारित दस्तावेज जारी कर रहा है।

भाषा प्रशांत पारुल

पारुल


लेखक के बारे में