ग्रेजुएट शराबी ने खोली सरकार की पोल, कहा- पी रखी है तो क्या… पर्ची में खुद से अपना नाम लिखेंगे, देखें वीडियो
शराब बेचने का तरीका दिन प्रतिदिन हाइटेक होता जा रहा, तो वहीं शराब के नशे में हंगामा करने वालों का मनोबल भी सातवें आसमान पर है।
पटना। Bihar Latest viral video : प्रदेश में शराबबंदी की घोषणा हुई है। लेकिन धड़ल्ले से प्रदेश में हो रही शराब की बिक्री और सेवन सरकार के झूठे दावों की पोल खोल रही है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बिहार में एक नहीं बल्कि कई शराब के सेवन से मौत की खबरें आई हैं। वहीं अब शराब बेचने का तरीका दिन प्रतिदिन हाइटेक होता जा रहा, तो वहीं शराब के नशे में हंगामा करने वालों का मनोबल भी सातवें आसमान पर है।
यह भी पढ़ें : भारत ने 13 रन से जीता मुकाबला, सिकंदर रजा की शतकीय पारी गई बेकार
ताजा मामला प्रदेश के लखीसराय जिला मुख्यालय से आया है। यहां स्थित सदर अस्पताल में शराब के नशे में धुत एक युवक काफी देर तक हंगामा करता रहा। इस शराबी की डिटेल जानकर हर कोई हैरान रह गया। विवाद के दौरान युवक ने कहा कि हम भी ग्रेजुएट किए हुए हैं, खुद नाम लिख लेंगे। वह खुद को यशस्वी और महान तक बताता दिखा।
यह भी पढ़ें : आयुष चिकित्सकों को बड़ा तोहफा, अब हर महीने मिलेगी इतनी राशि, इस राज्य की सरकार ने लिया बड़ा फैसला
बिहार में शराबबंदी कानून तोड़ने के आरोप में हर रोज दर्जनों लोग गिरफ्तार होते हैं. लखीसराय में जब एक युवक को नशे में अरेस्ट करके अस्पताल लाया गया तो उसने गजब का तमाशा कर दिया. देखिए वीडियो. #viralvideo #lakhisrai #Bihar pic.twitter.com/MuaN4sLEwd
— Hindustan UP-Bihar (@HindustanUPBH) August 22, 2022
यहां तक कि उसने कर्मी से पर्चा की पूरी गड्डी छीन ली और कहा कि हम भी ग्रेजुएट किए हुए हैंए खुद नाम लिख लेंगे। वह खुद को यशस्वी और महान तक बताता दिखा।
और भी है बड़ी खबरें…

Facebook



