इस हालत में मिले दादा-पोती, देखकर पुलिस ने भी रह गई दंग
इस हालत में मिले दादा-पोती, देखकर पुलिस ने भी रह गई दंग! Grandfather and granddaughter died due to truck accidant
सोनीपत: Grandfather and granddaughter died हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना में एक ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में दादा पोती की मौत हो गयी जबकि एक अन्य बच्ची घायल हो गयी। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मरने वाले की पहचान सूबेदार राजा और उनकी पोती नैना (5) के रूप में की गयी है ।
Grandfather and granddaughter died उन्होंने बताया कि राजा के सिर पर ट्रक का पहिया चढ़ गया जिससे उनकी मौत हो गयी। हादसे में नैना की भी मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि एक अन्य लड़की निशु घायल हो गयी है जिसका उपचार चल रहा है ।

Facebook



