BJP Leader Viral Video: भाजपा नेता की दबंगई.. सरेआम महिला और उसके बेटे को चप्पल से पीटा, डंडे भी बरसाए, वीडियो वायरल

Greater Noida BJP Leader Viral Video: भाजपा नेता की दबंगई.. सरेआम महिला और उसके बेटे को चप्पल से पीटा, डंडे भी बरसाए, वीडियो वायरल

BJP Leader Viral Video: भाजपा नेता की दबंगई.. सरेआम महिला और उसके बेटे को चप्पल से पीटा, डंडे भी बरसाए, वीडियो वायरल

Greater Noida BJP Leader Viral Video| Image Credit: @ManojSh28986262

Modified Date: July 3, 2025 / 07:30 am IST
Published Date: July 3, 2025 7:30 am IST
HIGHLIGHTS
  • BJP नेता ने मां-बेटे को सरेआम चप्पलों से पीटा
  • वीडियो वायरल होने पर BJP नेता गिरफ्तार
  • उधार दी गई रकम न लौटाने पर की पिटाई

Greater Noida BJP Leader Viral Video: ग्रेटर नोएडा सोशल मीडिया पर एक बीजेपी नेता का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो महिला और उसके बेटे को चप्पल और डंडे से मारते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि, आरोपी भाजपा नेता बिलासपुर के मोहल्ला सरजेखानी निवासी अतीक पठान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कासना मंडल के महामंत्री हैं। हालांकि, पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता को गिरफ्तार कर लिया है।

READ MORE: PM Modi Ghana Visit: घाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजे गए पीएम मोदी, आतंकवाद के खिलाफ कही ये बड़ी बात 

पुलिस के अनुसार, पीड़ित महिला और उसका बेटा मूलरूप से असम के रहने वाले हैं। फिलहाल वह बीजेपी नेता की दनकौर के बिलासपुर कस्बे में स्थित जमीन पर झुग्गी बनाकर रहते हैं। दोनों मां-बेटा यहां कचरा बीनकर अपना गुजारा करते हैं। इसके साथ ही भाजपा नेता ब्याज पर रुपयों का भी लेन-देन करते हैं। बताया गया है कि पीड़िता महिला ने भी उनसे ब्याज पर रुपये ले रखे थे। महिला द्वारा तय समय पर रुपये नहीं लौटाए जाने पर भाजपा नेता गुस्से से भड़क गए और उन्होंने मां-बेटे की सरेआम चप्पल से पिटाई कर दी।

READ MORE: Landslide Incident in Kedarnath: केदारनाथ के यात्री सावधान.. सड़क पर आ गिरा पहाड़ का बड़ा हिस्सा, 40 श्रद्धालुओं का किया गया रेस्क्यू, देखें तस्वीरें..

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि, काली टीशर्ट और लोवर पहने दिख रहे बीजेपी नेता महिला और उसके बेटे के साथ गाली-गलौज करने साथ ही चप्पल से पीट रहे हैं। पुलिस ने आरोपी बीजेपी नेता के खिलाफ बीएनएस की धारा-151 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। भाजपा नेता की गिरफ्तारी के बाद पीड़ित महिला और उसके बेटे से संपर्क साथने का प्रयास किया गया, लेकिन वह अपनी झुग्गी में मौजूद नहीं थे।

 ⁠


लेखक के बारे में