PM Modi Ghana Visit| Image Credit: ANI
PM Modi Ghana Visit: अक्करा (घाना)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी घाना दौरे पर हैं। बता दें कि, पश्चिम अफ्रीकी देश की उनकी पहली द्विपक्षीय यात्रा है। अकरा के कोटोका अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया और 21 तोपों की सलामी दी गई। इस दौरान पीएम मोदी को घाना के दूसरे राष्ट्रीय सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया गया। घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा द्वारा पीएम मोदी को ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया गया।
इस सम्मान पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि, “मैं घाना के लोगों और सरकार को मुझे ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित करने के लिए धन्यवाद देता हूं। यह सम्मान हमारे युवाओं के उज्ज्वल भविष्य, उनकी आकांक्षाओं, हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विविधता और भारत और घाना के बीच ऐतिहासिक संबंधों को समर्पित है। यह सम्मान एक जिम्मेदारी भी है, जिससे भारत-घाना की दोस्ती को और मजबूत बनाने की दिशा में काम किया जा सके। भारत हमेशा घाना के लोगों के साथ खड़ा रहेगा और एक भरोसेमंद दोस्त और विकास भागीदार के रूप में योगदान देना जारी रखेगा।”
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, “मैं घाना के लोगों और सरकार को मुझे ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित करने के लिए धन्यवाद देता हूं। यह सम्मान हमारे युवाओं के उज्ज्वल भविष्य, उनकी आकांक्षाओं, हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विविधता और भारत और घाना के बीच ऐतिहासिक संबंधों… pic.twitter.com/pgfLPbULXn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2025
PM मोदी ने घाना के उपराष्ट्रपति नाना जेन ओपोकु-अग्येमांग से मुलाकात की। संयुक्त वक्तव्य को संबोधित कर PM मोदी ने कहा कि, आतंकवाद मानवता का दुश्मन है। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में घाना के सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहयोग को मजबूत करने का फैसला किया है। हमने पश्चिम एशिया और यूरोप में चल रहे संघर्षों के बारे में गहरी चिंता व्यक्त की।बता दें कि, PM मोदी आज घाना की संसद को संबोधित करेंगे।
पीएम नरेन्द्र मोदी और घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा के बीच बुधवार को व्यापक वार्ता होने के बाद दोनों देशों ने अपने संबंधों को व्यापक साझेदारी के स्तर तक विस्तार दिया। वार्ता के तुरंत बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक बयान में कहा कि, दोनों पक्षों ने अगले पांच वर्षों में दोतरफा व्यापार को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है और भारत घाना की विकास यात्रा में न केवल भागीदार है, बल्कि सह-यात्री भी है।दोनों नेताओं के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक मोदी के पश्चिम अफ्रीकी देश की राजधानी पहुंचने के कुछ घंटे बाद हुई।
बता दें कि, पीएम मोदी पांच देशों की यात्रा के पहले चरण में घाना पहुंचे हैं। दोनों पक्षों ने संस्कृति और पारंपरिक चिकित्सा समेत कई क्षेत्रों में चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए। महामा की मौजूदगी में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “राष्ट्रपति महामा और मैंने द्विपक्षीय संबंधों को एक व्यापक साझेदारी का दर्जा देने का फैसला किया है।” प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों पक्ष इस बात पर एकमत हैं कि आतंकवाद मानवता का दुश्मन है तथा इस खतरे से निपटने के लिए आपसी सहयोग को और मजबूत करने का निर्णय लिया गया।
पीएम मोदी ने कहा, “हमने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में घाना के सहयोग के लिए आभार जताया।” प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों पक्षों ने पश्चिम एशिया और यूरोप में संघर्षों पर गंभीर चिंता व्यक्त की और बातचीत एवं कूटनीति के माध्यम से समस्याओं का समाधान तलाशने का आह्वान किया। मोदी ने कहा, ‘‘यह युद्ध का युग नहीं है, समस्याओं का समाधान बातचीत और कूटनीति के माध्यम से किया जाना चाहिए।’’