ग्रेटर नोएडा: कारखाने में श्रमिक की मौत के मामले में मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ग्रेटर नोएडा: कारखाने में श्रमिक की मौत के मामले में मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

  •  
  • Publish Date - April 8, 2025 / 01:19 PM IST,
    Updated On - April 8, 2025 / 01:19 PM IST

नोएडा (उत्तर प्रदेश), आठ अप्रैल (भाषा) ग्रेटर नोएडा में एक कारखाने में लगभग ढाई पहले हुई कर्मचारी की मौत के मामले में कंपनी के मालिक और उनके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक के भाई मुकेश द्वारा सोमवार को दर्ज कराई गई शिकायत के बाद ईकोटेक-तीन थाना क्षेत्र में सेक्टर-10 स्थित ‘डिलाइट पैकेजिंग इंडस्ट्रीज’ के मालिक गौरव शर्मा और उनके पिता सुरेंद्र शर्मा के खिलाफ प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे ने बताया कि इसी साल 27 जनवरी को हमीरपुर जिले के निवासी राजकुमार की कंपनी में काम करते समय मौत हो गई थी।

मृतक के भाई मुकेश ने शिकायत में आरोप लगाया कि अपने भाई की तबीयत खराब होने की सूचना पर जब वह कारखाने पहुंचे तो देखा कि राजकुमार फर्श में बेसुध पड़ा था और उसके हाथ से खून बह रहा था।

उन्होंने कंपनी के मालिकों पर राजकुमार के शव को जबरन एंबुलेंस से उनके गांव भेजने और पुलिस को इस बारे में सूचना नहीं देने का आरोप लगाया।

थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

भाषा सं मनीषा खारी

मनीषा